हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. हरियाणा की जीत के बाद BJP ने राहुल गांधी को Bikanervala की एक किलो जलेबी भिजवाई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने जीत दर्ज की है. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतरे 3 बड़े खिलाड़ी, विनेश फोगाट जीतीं... 2 हारे
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की बात की जाए तो इसमें 3 खिलाड़ी भी मैदान में थे. इनमें कांग्रेस की सीट से उम्मीदवार रहे विनेश फोगाट ने शानदार जीत की. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा को मेहम सीट हार मिली है.
2. हरियाणा हो या जम्मू कश्मीर... विधानसभा चुनाव में छोटी पार्टियों को हुआ बड़ा नुकसान
हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनावी नतीजे साफ हो गए हैं. हरियाणा में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. भारतीय जनता पार्टी यहां 48 सीटों पर चुनाव जीत गई है.जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर जीत गई है और एक सीट पर आगे चल रही है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में नेशलन कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी में हैं. अलायंस के खाते में 48 सीटें आई हैं.
3. जीत के बाद हरियाणा BJP ने राहुल गांधी को भिजवाई Bikanervala की एक किलो जलेबी
हरियाणा के विधानसभा चुनावों में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा जलेबी की हुई. इसके बाद जब बीजेपी ने चुनाव में शानदार जीत दर्ज की तो हरियाणा बीजेपी की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक किलो जलेबी भिजवाई गई. दरअसल राहुल गांधी ने गोहाना रैली के दौरान एक स्थानीय मिठाई की दुकान की जलेबी के बारे में जो टिप्पणी की थी, वो वायरल हो गई थी.ADVERTISEMENT
4. RSS का सपोर्ट, वोकल फॉर लोकल का नारा... हरियाणा में BJP ने कैसे पलट दी बाजी?
जाटलैंड हरियाणा में बीजेपी ने एक बार फिर जीत का परचम लहरा दिया है. इस हैट्रिक से पार्टी का उत्साह बढ़ा हुआ है लेकिन यहां कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर के बावजूद बीजेपी ने हाथ से निकली हुई बाजी किस तरह पलट दी. इस पर गौर करना काफी रोचक है. आखिर वे कौन से फैक्टर्स थे, जिनकी वजह से बीजेपी हरियाणा की पॉलिटिकल जलेबी का स्वाद चखने में कामयाब रही.
5. फिर आया Hindenburg का तूफान... अब इस कंपनी पर निशाना, देखते ही देखते शेयर धड़ाम
अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) एक बार फिर सुर्खियों में है और नाथन एंडरसन के नेतृत्व वाली कंपनी ने अब भारतीय नहीं, बल्कि एक US Firm पर अटैक किया है. जी हां, हिंडनबर्ग ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म (Online Gaming) कंपनी रोबॉक्स (Roblox) को निशाने पर लेते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं.