scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 9 मई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

सुप्रीम कोर्ट कथित एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने पर 10 मई को अपना फैसला सुनाने वाला है. तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो- पीटीआई)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो- पीटीआई)

सुप्रीम कोर्ट कथित एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने पर 10 मई को अपना फैसला सुनाने वाला है. तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. पढ़िए गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

'चुनाव प्रचार करना मौलिक अधिकार नहीं...', ED ने किया सीएम केजरीवाल की जमानत अर्जी का विरोध

सुप्रीम कोर्ट कथित एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने पर 10 मई को अपना फैसला सुनाने वाला है. इससे एक दिन पहले यामी आज गुरुवार को ईडी ने अंतरिम जमानत याचिका पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए, सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है.

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 4 लोगों की मौत, 10 घायल

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक विरुधुनगर के शिवकाशी के सेंगमालापट्टी में एक पटाखा फैक्ट्री है. इसी फैक्ट्री में एक ब्लास्ट हो गया. ये ब्लास्ट इतना भयंकर था कि घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार और तेज धमाके की आवाज सुनाई दी.

Advertisement

वसूली रैकेट से जुड़े 2 और लोग गिरफ्तार, जानें RML अस्पताल के रिश्वतकांड में अबतक क्या-क्या हुआ

राजधानी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में रिश्वतखोरी रैकेट केस में सीबीआई ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच एजेंसी ने RML अस्पताल की नर्स शालू शर्मा और एक सेल्समैन आकर्षण गुलाटी को अरेस्ट कर लिया है. इस केस में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सीबीआई कई लोगों से पूछताछ कर रही है. इस केस में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में वसूली रैकेट का भंडाफोड़ कैसे हुआ और इस केस में अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई, इसे सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं.

'इस हालत में भी आपके बीच हूं', कमर दर्द से जूझ रहे तेजस्वी ने जनता को दिखाई कमर पर बंधी बेल्ट

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव पिछले 10 दिनों से पीठ दर्द से जूझ रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने एक चुनावी रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में वह जनता को कमर पर बंधी बेल्ट दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

नवनीत राणा के '15 सेकंड' वाले बयान पर ओवैसी ने कहा- एक घंटा लीजिए

Advertisement

अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा के बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. नवनीत राणा ने हैदराबाद में अकबरुद्दीन औवेसी और उनके भाई असदुद्दीन औवेसी पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि अगर पुलिस को 15 सेकंड के लिए ड्यूटी से हटा दिया जाए, तो भाइयों को "पता नहीं चलेगा कि वे कहां से आए और कहां गए."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement