आज की खास खबर की बात करें तो बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और जाने-माने डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है. इस दुखद खबर की जानकारी जानकारी उनके करीबी दोस्त औऱ एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी. उन्होंने लिखा कि जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है. लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था.
नगालैंड: शरद पवार ने किया CM रियो को समर्थन देने का ऐलान, BJP के मुद्दे पर साधी चुप्पी
शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो को समर्थन देने की घोषणा की. 7 मार्च को शरद पवार और बारामती लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले के साथ बैठक के बाद एनसीपी महासचिव नरेंद्र वर्मा ने कहा कि NCP प्रमुख शरद पवार ने नगालैंड के व्यापक हित में मुख्यमंत्री रियो के नेतृत्व को स्वीकार करने का फैसला किया है.
'मनीष सिसोदिया को खूंखार क्रिमिनल के बीच रखा...', AAP के आरोपों पर तिहाड़ प्रशासन ने दिया ये जवाब
आप आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया को खूंखार कैदियों के बीच रखने के आरोपों का तिहाड़ जेल विभाग ने जवाब दिया है. जेल विभाग का कहना है, "मनीष सिसोदिया को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अलग वार्ड रखा गया है. उन्हें सीजे-1 के वार्ड में रखा गया है, जहां कम से कम कैदी हैं और जो गैंगस्टर नहीं हैं और वे जेल में अच्छा आचरण बनाकर रखते हैं.
मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन, 67 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और जाने-माने डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है. इस दुखद खबर की जानकारी जानकारी उनके करीबी दोस्त औऱ एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी. उन्होंने लिखा कि जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है. लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह आखिरी मैच है. इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. इस मैच की खासियत ये भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.
SBI की धांसू स्कीम, 400 दिनों के लिए FD करने पर मिलेगा जोरदार ब्याज
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) की नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FD Scheme) शानदार है. बैंक इसमें 7 फीसदी से अधिक की दर से ब्याज देगा. SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा करने के साथ ही नई रिटेल FD स्कीम को लॉन्च किया था. इसका नाम 'अमृत कलश जमा योजना' है.