पहली बार ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचीं विनेश फोगाट का सपना महज '100 ग्राम' से टूट गया. विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने की मांग भी होने लगी है. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने विनेश को राज्यसभा भेजने की मांग की है. वहीं, बांग्लादेश में उथल-पुथल मची हुई है. प्रदर्शनकारी वहां हिंदुओं को भी टारगेट कर रहे हैं. ऐसे में बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू भारत-बांग्लादेश सीमा पर कूचबिहार जिले के कंटीले तारों के दूसरी तरफ एकत्र हो गए हैं. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
विनेश को राज्यसभा भेजने की मांग में कितना दम? वहां 100 ग्राम से मेडल छिना, यहां उम्र 4 दिन कम
पहली बार ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचीं विनेश फोगाट का सपना महज '100 ग्राम' से टूट गया. ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वालीं विनेश फोगाट पहली भारतीय पहलवान थीं. लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले जब उनका वजन मापा गया तो वो तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा निकला. इसके बाद उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया. इन सबके बीच सियासत भी तेज हो गई है. विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने की मांग भी होने लगी है. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने विनेश को राज्यसभा भेजने की मांग की है.
इधर कंटीले तार, उधर भारत आने को आतुर बांग्लादेशी हिंदुओं की 'बाढ़'.... बंगाल सीमा पर ऐसा है माहौल
बांग्लादेश में उथल-पुथल मची हुई है. प्रदर्शनकारी वहां हिंदुओं को भी टारगेट कर रहे हैं. ऐसे में बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू भारत-बांग्लादेश सीमा पर कूचबिहार जिले के कंटीले तारों के दूसरी तरफ एकत्र हो गए हैं. हालात को देखते हुए इलाके में BSF की 157 बटालियन के जवानों को तैनात किया गया है.
संसद भवन में 'चाय पर चर्चा', पीएम मोदी से मिले राहुल गांधी, रक्षा मंत्री से पूछा यूक्रेन का हाल
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. कार्यवाही स्थगित होने से पहले स्पीकर ओम बिरला ने सदन में मॉनसून सत्र के दौरान हुए कामकाज का लेखाजोखा रखा. उन्होंने सदन से पारित विधेयकों के साथ ही निजी संकल्प पर हुई चर्चा का भी जिक्र किया. स्पीकर ने कहा कि इस सत्र के दौरान प्रोडक्टिविटी 136 परसेंट रही.
सभापति धनखड़ से आर-पार के मूड में विपक्ष, पद से हटाने के लिए लाएगी महाभियोग प्रस्ताव
विपक्ष राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अनुच्छेद 67 के तहत महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है. राज्यसभा में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठाए. सभापति जगदीप धनखड़ भड़के और उन्हें मर्यादित आचरण की नसीहत दी.
देश की राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के अधिकतर इलाकों में आज (शुक्रवार), 9 अगस्त को झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम बदलने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है लेकिन भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कें लबालब हैं, जिससे गाड़ियों की रफ्तार सुस्त होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है.