बस कुछ महीने और... फिर देश में नई लोकसभा का गठन हो जाएगा. 2024 के लोकसभा चुनाव में अब जब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है, तो ऐसे में इंडिया टुडे ग्रुप ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'देश का मूड' समझने की कोशिश की. इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक, बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनावों में राजस्थान-मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में क्वलीन स्वीप करती दिख रही है. अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के पहले तक इन तीनों में से 2 राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी. उत्तर प्रदेश के किसानों का नोएडा एक्सप्रेसवे पर धरना खत्म हो गया है. इससे करीब 6 घंटे से लगा जाम भी खुल गया है. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के कारण महाजाम की स्थिति बन गई थी. दिल्ली नोएडा में लोग दिनभर जाम से परेशान रहे.
हिंदी बेल्ट भगवामय, 484 में 300 सीटों के साथ BJP+ बहुमत के पार... साउथ में INDIA ब्लॉक का दम
बस कुछ महीने और... फिर देश में नई लोकसभा का गठन हो जाएगा. 2024 के लोकसभा चुनाव में अब जब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है, तो ऐसे में इंडिया टुडे ग्रुप ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'देश का मूड' समझने की कोशिश की.
MoTN survey: राजस्थान, MP और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुकाबले BJP का 'क्लीन स्वीप'
इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक, बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनावों में राजस्थान-मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में क्वलीन स्वीप करती दिख रही है. अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के पहले तक इन तीनों में से 2 राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी. फिर भी राजस्थान में बीजेपी सभी सीट जीतते हुए दिख रही है.मतलब सभी 25 सीटों पर बीजेपी कब्जा जमाते हुए दिख रही है.जबकि मध्यप्रदेश में लोकसभा कुल 29 सीटों में 27 सीट मिलती दिख रही है .छत्तीसगढ़ में बीजेपी पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार बढ़त की स्थिति में है. यहां पर बीजेपी 10 सीटें जीतती हुईं नजर आ रही है.
किसानों का धरना खत्म, 6 घंटे बाद खुला दिल्ली-नोएडा बॉर्डर रूट, महाजाम से दिनभर परेशान रहे लोग
उत्तर प्रदेश के किसानों का नोएडा एक्सप्रेसवे पर धरना खत्म हो गया है. इससे करीब 6 घंटे से लगा जाम भी खुल गया है. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के कारण महाजाम की स्थिति बन गई थी. दिल्ली नोएडा में लोग दिनभर जाम से परेशान रहे. जानकारी के मुताबिक किसान रात 8 बजे नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के साथ मीटिंग करेंगे. नोएडा कमिश्नर के आश्वासन पर किसानों ने एक्सप्रेसवे छोड़ दिया है.
शरद पवार गुट के नए चुनाव चिह्न पर VHP की आपत्ति, कहा- वट वृक्ष हमारा सिम्बल
महाराष्ट्र में शरद पवार गुट को अब नया नाम और चुनाव चिह्न मिल गया है. चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट की पार्टी के नए नाम 'एनसीपी शरद चंद्र पवार' को मंजूरी दी थी. शरद गुट का चुनाव चिह्न पेड़ है, जिसे लेकर अब विश्व हिंदू परिषद ने आपत्ति जताई है.
IMD Weather Update, Mausam Ka Haal: कड़ाके की सर्दी के बाद, देश की राजधानी नई दिल्ली वसंत ऋतु के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी. 15 फरवरी तक देश की राजधानी में अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसी के साथ, दिल्ली में सर्दियां खत्म हो जाएंगी.