scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 जुलाई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 7 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की ओर से बिहार में कराए जा रहे वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर सवाल उठाए. वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने तुर्की की विमानन कंपनी सेलेबी की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द करने के खिलाफ याचिका खारिज कर दी. 

Advertisement
X
तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 7 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. RJD नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की ओर से बिहार में कराए जा रहे वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर सवाल उठाए. वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने तुर्की की विमानन कंपनी सेलेबी की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द करने के खिलाफ याचिका खारिज कर दी. इन खबरों के अलावा, पंजाब के अबोहर नगर में एक कपड़ा व्यापारी की कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पढ़ें सोमवार शाम की 10 बड़ी खबरें. 

'आधार में आंखों की बायोमेट्रिक लेते हो तो अप्रूवल क्यों नहीं...', बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर तेजस्वी ने उठाए ये सवाल

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग द्वारा बिहार में कराए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर सवाल खड़े किए हैं. तेजस्वी ने कहा कि देश में आधार मान्य है लेकिन बिहार में ऐसा क्यों नहीं है? वोटर लिस्ट पर हर घंटे निर्देश बदल रहे हैं. लोकतांत्रिक अधिकार छीना जा रहा है. बिहार में आधार कार्ड लिंक नहीं है. चुनाव आयोग की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है. 

तुर्की की कंपनी सेलेबी को दिल्ली HC से लगा झटका, सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द करने के खिलाफ याचिका खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को तुर्की की विमानन कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर उसका सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द करने के सरकार के फैसले को चुनौती दी गई थी. न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया.

Advertisement

पंजाब: अबोहर में कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या, कार से उतरते ही बदमाशों ने मारी गोली

पंजाब के अबोहर नगर में सोमवार सुबह दिनदहाड़े प्रख्यात कपड़ा व्यापारी और समाजसेवी संजय वर्मा की कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. व्यापारी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह कार से दुकान के बाहर उतर रहे थे. हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है. 

बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज पार्टी में शामिल, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में ली सदस्यता

बिहार के चर्चित यूट्यूबर और राजनेता मनीष कश्यप ने बिहार की राजधानी पटना के बापू भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में औपचारिक रूप से जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर की मौजदूगी में जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मनीष कश्यप ने पिछले महीने ही भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफे का ऐलान किया था.

मंडी के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचीं कंगना रनौत, पीड़ितों को दिया मदद का भरोसा, विपक्ष पर साधा निशाना

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने बाढ़ से प्रभावित अपने संसदीय क्षेत्र मंडी का दौरा किया. कंगना सोमवार को मंडी के पंगलियूर गांव पहुंचीं. ये वही गांव है जहां 29 जून को 9 लोग पानी में बह गए थे. हिमाचल प्रदेश के मंडी में बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. बादल फटने की घटनाओं ने बड़ी आबादी का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.

Advertisement

कौन हैं संजोग गुप्ता? जो बने ICC के नए CEO, इस ऑस्ट्रेलियाई को किया रिप्लेस

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने संजोग गुप्ता को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. संजोग ने ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस का स्थान लिया है. संजोग ICC के 7वें सीईओ हैं और वो मनु साहनी के बाद ये ज़िम्मेदारी संभालने वाले दूसरे भारतीय हैं. संजोग गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में की थी.

खराब हवा बन रही एंजायटी-ड‍िप्रेशन की वजह, WHO ने क्यों बताया इसे खतरनाक, एक्सपर्ट से जान‍िए

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि एअर पॉल्यूशन से युवाओं में डिमेंशिया, चिंता और अवसाद का खतरा बढ़ रहा है. WHO की अधिकारी डॉ. मारिया ने एक वीडियो में वायु प्रदूषण के अदृश्य खतरों पर बात की है. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण ब्रेन पर गहरा असर डालता है जिससे न्यूरोकोग्निटिव विकार और मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने रचा इतिहास, टेस्ट मैच में जड़ा तिहरा शतक, बड़े-बड़े दिग्गज पीछे छूटे

साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर वियान मुल्डर ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ दिया है. मुल्डर ने 334 गेंदों पर नाबाद 367 रन बनाए. इसी के साथ मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. केशव महाराज के इंजरी के चलते मुल्डर इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

Advertisement

100 करोड़ी 'छांगुर बाबा' का एक और खेल! फंसने लगा तो कोर्ट क्लर्क की बीवी के नाम कर दी पुणे के लोनावला की प्रॉपर्टी

अवैध धर्मांतरण के मामलों में गिरफ्तार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का एक और खेल सामने आया है. इस बार मामला सीधे करोड़ों की प्रॉपर्टी से जुड़ा है, जिसे बाबा ने पुणे के लोनावला में खरीदा और उसे अपने खास गुर्गों के साथ-साथ बलरामपुर सीजेएम कोर्ट में तैनात क्लर्क राजेश उपाध्याय की पत्नी संगीता देवी के नाम कर दिया.एसटीएफ और एटीएस की जांच में यह  नया खुलासा हुआ है. 

पृथ्वी शॉ ने मुंबई की टीम को कहा बाय बाय... अब घरेलू क्रिकेट में इस स्टेट से खेलेंगे

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ आगामी घरेलू सीज़न में मुंबई की जगह महाराष्ट्र की ओर से खेलते दिखाई देंगे. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 7 जुलाई को प्रेस रिलीज़ जारी की गई है, जिसमें बताया गया कि पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गए हैं. ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी भी घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement