scorecardresearch
 

साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने रचा इतिहास, टेस्ट मैच में जड़ा तिहरा शतक, बड़े-बड़े दिग्गज पीछे छूटे

वियान मुल्डर ने 334 गेंदों पर नाबाद 367 रन बनाए, जिसमें 49 चौके और चार छक्के शामिल रहे. यह टेस्ट क्रिकेट में किसी मेहमान टीम के बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर रहा. मुल्डर ने हनीफ मोहम्मद को पछाड़ दिया

Advertisement
X
Wiaan Mulder (Photo-Zimbabwe Cricket)
Wiaan Mulder (Photo-Zimbabwe Cricket)

साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर वियान मुल्डर ने इतिहास रच दिया है. मुल्डर अब टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा. इसी क्रम में वो हाशिम अमला से भी आगे निकल गए. वियान मुल्डर ने 334 गेंदों पर नाबाद 367 रन बनाए, जिसमें 49 चौके और चार छक्के शामिल रहे. यह टेस्ट क्रिकेट में मेहमान टीम के बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर रहा. मुल्डर ने पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद को पछाड़ दिया, जिन्होंने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट मैच में 337 रन बनाए थे. मुल्डर टेस्ट मैच में ब्रायन लारा (400* & 375), मैथ्यू हेडन (380) और महेला जयवर्धने (374) के बाद सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर हैं.

वियान मुल्डर ने दूसरे दिन (7 जुलाई) के खेल में दूसरे सीजन से पहले साउथ अफ्रीका की पहली इनिंग्स को डिक्लेयर (626/5) करने का फैसला किया. वियान मुल्डर के पास ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड (टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर) को तोड़ने का भी मौका था, लेकिन उन्होंने उससे पहले ही टीम के हित में पारी को घोषित करने का फैसला किया. बता दें कि केशव महाराज के इंजरी के चलते बाहर होने के कारण वियान मुल्डर इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वियान मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हैं. इससे पहले हाशिम अमला ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में नाबाद 311 रन बनाए थे.

वियान मुल्डर ने 297 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया, जो टेस्ट मैच के इतिहास में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक रहा. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग इस मामले में सबसे आगे हैं. सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 278 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया था.

Advertisement

वियान मुल्डर ने 214 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया था, टेस्ट क्रिकेट में किसी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक रहा. इस मामले में हर्शल गिब्स ही उनसे आगे हैं. गिब्स ने 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ 211 गेंदों पर दोहरा शतक बनाया था.

वियान मुल्डर ने बुलावायो टेस्ट के पहले दिन 264 रन बनाए थे. यह टेस्ट इतिहास में किसी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी की ओर से एक दिन में बनाए गए सर्वाधिक रन थे. साथ ही टेस्ट मैच के पहले दिन किसी खिलाड़ी द्वारा स्कोर किए गए दूसरे सर्वाधिक रन रहे. 27 साल के मुल्डर साउथ अफ्रीका की पहली पारी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने डेविड बेडिंघम और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस के साथ क्रमशः 184 और 217 रनों की पार्टनरशिप की.

विदेशी मैदान पर बनाए गए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
367*- वियान मुल्डर (साउथ अफ्रीका) बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो, 2025
337- हनीफ मोहम्मद (पाकिस्तान) बनाम वेस्टइंडीज, बारबाडोस, 1958
336*- वॉली हैमंड (इंग्लैंड) बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1933
334*- मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान, पेशावर, 1998
334- डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 1930

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement