scorecardresearch
 

कौन हैं संजोग गुप्ता? जो बने ICC के नए CEO, इस ऑस्ट्रेलियाई को किया रिप्लेस

ICC ने इस पद के लिए मार्च महीने में चयन प्रकिया शुरू की थी. इसके लिए 25 देशों से 2500 से अधिक आवेदन आए. फिर नामांकन समिति ने सर्वसम्मति से संजोग गुप्ता का चयन किया.

Advertisement
X
Sanjog Gupta (Photo-ICC)
Sanjog Gupta (Photo-ICC)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा फैसला लेते हुए संजोग गुप्ता को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है. संजोग गुप्ता ने 7 जुलाई यानी सोमवार से ये जिम्मेदारी संभाली है. संजोग ने ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस का स्थान लिया है जो साल 2021 से इस पद पर थे. संजोग ICC के सातवें सीईओ हैं और वो मनु साहनी के बाद ये जिम्मेदारी संभालने वाले दूसरे भारतीय हैं.

संजोग गुप्ता इस समय जियोस्टार में सीईओ (स्पोर्ट्स एंड लाइव एक्सपीरियंस) के पद पर कार्यरत हैं. संजोग ने भारत में खेलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), ICC टूर्नामेंट्स, प्रो कबड्डी लीग (PKL) और इंडियन सुपर लीग (ISL) जैसे बड़े खेल आयोजनों को लोकप्रिय बनाने में संजोग गुप्ता का अहम रोल रहा है.

संजोग गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में की थी और वो साल 2010 में Star India से जुड़े. बाद में उन्होंने डिज्नी-स्टार के हेड ऑफ स्पोर्ट्स के तौर पर कार्य किया. यहां पर संजोग के नेतृत्व में स्पोर्ट्स बिजनेस को वाणिज्यिक तौर पर काफी विस्तार मिला. साथ ही दर्शकों की संख्या में भी इजाफा हुआ.

Advertisement

ICC को चेयरमैन जय शाह ने संजोग गुप्ता को लेकर कहा, 'संजोग को स्पोर्ट्स प्लानिंग और व्यवसायीकरण का व्यापक अनुभव है. उनका क्रिकेट के प्रति जुनून और तकनीक की समझ इस खेल के वैश्विक विस्तार में अहम भूमिका निभाएगा. हमारी कोशिश है कि क्रिकेट को ओलंपिक जैसे मंचों पर नियमित रूप से जगह मिले.'

जय शाह कहते हैं, 'हमने इस पद के लिए कई उम्मीदवारों पर विचार किया, लेकिन नामांकन समिति ने सर्वसम्मति से संजोग की सिफारिश की. ICC बोर्ड के निदेशक उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं और मैं ICC में सभी की ओर से उनका स्वागत करना चाहता हूं.'

ICC ने इस पद के लिए मार्च महीने में सेलेक्शन प्रोसेस शुरू किया था. इसके लिए 25 देशों से 2500 से अधिक आवेदन आए. फिर नामांकन समिति ने सर्वसम्मति से संजोग गुप्ता का चयन किया. संजोग गुप्ता ने कहा, 'यह जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. खासकर उस दौर में जब क्रिकेट वैश्विक स्तर पर तेजी से विस्तार कर रहा है. लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की भागीदारी और तकनीकी विकास खेल को नई बुलंदियों पर पहुंचाएगा.'

आईसीसी के अब तक के सीईओ
डेविड रिचर्ड्स (ऑस्ट्रेलिया): 1993-2001
मैल्कम स्पीड (ऑस्ट्रेलिया): 2001-2008
हारून लोर्गट (साउथ अफ्रीका): 2008 -2012
डेविड रिचर्डसन (साउथ अफ्रीका): 2012-2019
मनु साहनी (भारत): 2019-2021
ज्योफ एलार्डिस (ऑस्ट्रेलिया): 2021-25
संजोग गुप्ता (भारत): 2025-

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement