प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील पहुंच गए हैं. यहां वो ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. नीरज चोपड़ा ने क्लासिक के पहले सीज़न में गोल्ड मेडल जीता है. एजबेस्टन क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड ने दूसरे पारी में तीन विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं. ED ने नेशनल हेराल्ड मामले में शुक्रवार को कोर्ट में अपनी दलीलें पेश कीं. एलॉन मस्क ने 'अमेरिका पार्टी' के नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. पढ़िए रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.
PM नरेंद्र मोदी रियो डी जेनेरियो पहुंचे, 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
PM मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो पहुंच गए हैं. इस यात्रा के दौरान PM BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा करेंगे. PM मोदी ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लूला संग द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. जिसका उद्देश्य भारत और ब्राज़ील की रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करना है.
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए NC (नीरज चोपड़ा) क्लासिक के पहले सीज़न में गोल्ड मेडल जीता. शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित इस हुई प्रतियोगिता में नीरज का बेस्ट थ्रो तीसरे प्रयास में रहा, जहां उन्होंने 86.18 मीटर की दूरी हासिल की. दूसरे स्थान पर रहे केन्या के जूलियस येगो ने सिल्वर मेडल हासिल किया.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. मुकाबले में चौथे दिन स्टम्प तक इंग्लैंड ने 608 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे. इस मैच में भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए केवल 7 विकेट की ज़रुरत है.
नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस ने साजिश के तहत AJL को दिया 90 करोड़ का कर्ज, ED ने कोर्ट में किया दावा
ED ने नेशनल हेराल्ड मामले में शुक्रवार को कोर्ट में अपनी दलीलें पेश कीं. इस दौरान ईडी ने दावा किया कि कांग्रेस द्वारा जानबूझ कर AJL को ₹90 करोड़ का कर्ज़ दिया गया. इस मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी से भी पूछताछ हो चुकी है. नेशनल हेराल्ड अखबार जो AJL द्वारा प्रकाशित होता था, स्वतंत्रता सेनानियों के समय से कांग्रेस से जुड़ा रहा है.
एलॉन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का किया ऐलान, अब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को देंगे सीधी टक्क
अमेरिका में उद्योगपति एलॉन मस्क ने 'अमेरिका पार्टी' के नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा एक्स पर की. एलॉन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा ऐसे वक़्त में की है, जब उन्होंने हाल ही में ट्रंप प्रशासन से दूरी बना ली और DOGE से भी बाहर हो गए हैं.
यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर फिर दागी मिसाइल, एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया हमला
IDF ने कहा है कि यमन के हूती विद्रोहियों ने एक फिर इज़रायल पर मिसाइल हमला किया है. IDF के अनुसार, एयर डिफेंस सिस्टम ने इस हमले को नाकाम कर दिया है. वहीं, इज़रायली नागरिकों को गृह होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है. अक्टूबर 2023 से शुरू हुए गाज़ा युद्ध के बाद से हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर कई हमले किए हैं.
लालू यादव फिर बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा- तेजस्वी को जिताने में झोंक देंगे पूरी ताकत
बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को RJD की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. इस बैठक में लालू ने आगामी विधानसभा चुनाव में सर्वे के ज़रिए उम्मीदवार चुनने की बात कही और पार्टी को मज़बूत करने का संकल्प जताया. साल 1997 में लालू प्रसाद ने ही आरजेडी की नींव रखी थी.