scorecardresearch
 

Neeraj Chopra NC Classic: नीरज चोपड़ा ने एनसी क्लासिक टूर्नामेंट में जीता गोल्ड, घरेलू फैन्स के सामने किया इतने मीटर का थ्रो

नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए NC क्लासिक के पहले सीजन में गोल्ड मेडल जीता. बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में हुए प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने बाकी 11 खिलाड़ियों को पछाड़ा. नीरज का बेस्ट थ्रो तीसरे प्रयास में रहा.

Advertisement
X
Neeraj Chopra (AP Photo)
Neeraj Chopra (AP Photo)

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए NC (नीरज चोपड़ा) क्लासिक के पहले सीजन में गोल्ड मेडल जीता. 5 जुलाई (शनिवार) को बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में हुए प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने बाकी 11 खिलाड़ियों को पछाड़कर ये उपलब्धि हासिल की. नीरज का बेस्ट थ्रो तीसरे प्रयास में रहा, जहां उन्होंने 86.18 मीटर की दूरी हासिल की. केन्या के जूलियस येगो दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया. येगो ने 84.51 का बेस्ट थ्रो किया. वहीं श्रीलंका के रमेश पथिरगे (84.34 मीटर) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उनका पहला प्रयास फाउल रहा. फिर उन्होंने दूसरे प्रयास में 82.99 मीटर की दूरी हासिल की. तीसरा प्रयास उन्हें टॉप पोजीशन पर ले लाया. जबकि चौथा अटेम्प उनका फाउल पर रहा. नीरज के आखिरी दो प्रयास क्रमश: 84.07 और 85.76 मीटर के रहे.

NC क्लासिक में नीरज का प्रदर्शन
पहला प्रयास- फाउल
दूसरा प्रयास- 82.99 मीटर 
तीसरा प्रयास- 86.18 मीटर
चौथा प्रयास- फाउल
पांचवां प्रयास- 84.07 मीटर
छठा प्रयास- 85.76 मीटर

नीरज चोपड़ा क्लासिक में सभी खिलाड़ियों के बेस्ट थ्रो
1. साहिल सिलवाल (भारत)- 77.48 मीटर
2. रोहित यादव (भारत)- 77.11 मीटर
3. मार्टिन कोनेक्नी (चेक गणराज्य)- 71.99 मीटर
4. थॉमस रोहलर (जर्मनी)- 75.85 मीटर
5. यशवीर सिंह (भारत)- 79.65 मीटर
6. जूलियस येगो (केन्या)- 84.51 मीटर
7. सचिन यादव (भारत)- 82.33 मीटर
8. रमेश पथिरगे (श्रीलंका)- 84.34 मीटर
9. सायप्रियन मर्जीग्लोड (पोलैंड)- 79.04 मीटर
10. लुइज मौरिसियो डा सिल्वा (ब्राजील)- 80.31 मीटर
11. कर्टिस थॉम्पसन (यूएसए)- 82.10 मीटर
12. नीरज चोपड़ा (भारत)- 86.18 मीटर

Advertisement

NC क्लासिक टूर्नामेंट का आयोजन नीरज चोपड़ा JSW स्पोर्ट्स, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) एवं विश्व एथलेटिक्स ने मिलकर किया है. पहले यह टूर्नामेंट 24 मई को पंचकूला (हरियाणा) में होना था, लेकिन इसे बेंगलुरु में स्थानांतरित करने का फैसला किया गया था. हालांकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के चलते 24 मई को इसका आयोजन नहीं हो पाया. NC क्लासिक प्रतियोगिता को विश्व एथलेटिक्स ने कैटेगरी-ए का दर्जा दिया है. एनसी क्लासिक हर साल आयोजित होगा और आने वाले समय में इसमें जैवलिन के अलावा अन्य खेलों को भी जोड़ा जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement