बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं पर जारी हमलों के बीच देश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने धार्मिक गुरुओं से मुलाकात की. उन्होंने धार्मिक गुरुओं से मुलाकात कर देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की सटीक जानकारी मांगी. वहीं, तेलुगू इंडस्ट्री से आने वाले अल्लू अर्जुन, उत्तर भारत की हिंदी भाषी जनता में भी हमेशा से पॉपुलर थे. हिंदी डब फिल्मों से ऑडियंस में नाम कमाने वाले अर्जुन ने, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा 2021 में आई 'पुष्पा 1: द राइज' से दिखाया था. पढ़िए आज सुबह की पांच बड़ी खबरें...
मोहम्मद यूनुस ने धार्मिक गुरुओं से मुलाकात कर कहा कि अल्पसंख्यकों पर हमले का मामला फिर सामने आया है. लेकिन वास्तविकता और विदेशी मीडिया में छप रही खबरों में जमीन-आसमान का अंतर है.
2- 'पुष्पा 2' को मिली हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग, अल्लू अर्जुन ने तोड़ा शाहरुख का रिकॉर्ड
'पुष्पा 2: द रूल' से अर्जुन ने हिंदी ऑडियंस में अपनी पावर दिखा दी है. उनकी फिल्म 'पुष्पा 2' को हिंदी में उन सभी सुपरस्टार्स से बड़ी ओपनिंग मिली है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार कहे जाते हैं.
बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 2 दिसंबर को भैरमगढ़ थाने के बिर्याभूमि गांव से पूर्व सरपंच सुखलु फर्सा और नैमेड थाने के मुरगा बाजार से कादर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलाम का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी से जुड़े नेताओं को पार्टी से दूरी बनाने की चेतावनी भी दी है.
4- चीन को लगेगी मिर्ची! भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाना चाहता है रूस, पुतिन ने कहा...
पुतिन ने बुधवार को 15वें वीटीबी रूस कॉलिंग इन्वेस्टमेंट फोरम में कहा कि हम भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए भी तैयार हैं. हमारा मानना है कि भारत में निवेश करना लाभदायक है.
5- UP: पीलीभीत में पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, शादी से वापस आ रहे 6 लोगों की मौत, 5 घायल
कार में सवार लोग एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे. सभी कार सवार उत्तराखंड के रहने वाले थे. हादसे की जानकारी के बाद पीलीभीत के न्यूरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार को खाई से बाहर निकाला गया.