खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा. महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर दावे को लेकर सियासी उठापटक जारी है. एनसीपी पर अपना-अपना दावा ठोक रहे शरद पवार और अजित पवार ने बुधवार को शक्ति प्रदर्शन किया. बुधवार दोपहर को पश्चिमी दिल्ली में मौजूद OYO होटल में आग लग गई. घटना दोपहर 3.20 बजे हुई. एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) और उनके पति सफाईकर्मी आलोक मौर्य (Alok Maurya) के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है.
BJP-NCP में कब-कब हुई 'सीक्रेट मीटिंग'? अजित पवार ने खोले चाचा शरद पवार के 'राज'
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर दावे को लेकर सियासी उठापटक जारी है. एनसीपी पर अपना-अपना दावा ठोक रहे शरद पवार और अजित पवार ने बुधवार को शक्ति प्रदर्शन किया. शक्ति प्रदर्शन में अजित पवार के समर्थन में 31 विधायक और चार एमएलसी पहुंचे. इस बीच अजित पवार गुट ने चुनाव आयोग के सामने बड़ा दावा किया है. इसमें शरद पवार की जगह अजित पवार को NCP का अध्यक्ष बनाने का दावा किया गया है.
नई दिल्ली: OYO होटल में लगी आग, कांच तोड़कर बाहर निकाले गए लोग
बुधवार दोपहर को पश्चिमी दिल्ली में मौजूद OYO होटल में आग लग गई. घटना दोपहर 3.20 बजे हुई. पुलिस और फायर टीम को 3.40 बजे आग लगने के बार में सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर टीम होटल में मौजूद लोगों को बाहर निकाला है. सामने आया है कि होटल के इलेक्ट्रिक पैनल से आग फैली है. लोगों को बचाने के लिए होटल की दीवारों के कांच को तोड़ा गया और फिर उनका रेस्क्यू किया गया. बचाव कार्ड जारी है.
शादी, पढ़ाई और फिर बेवफाई... फुल फिल्मी है SDM ज्योति मौर्य और आलोक की कहानी
एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) और उनके पति सफाईकर्मी आलोक मौर्य (Alok Maurya) के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. दोनों की अब तक की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. यूपी के बनारस की रहने वाली ज्योति मौर्य बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता की एक चक्की की दुकान है. ज्योति बचपन से ही पढ़ने में तेज थी, लेकिन पिता ने ग्रेजुएशन के दौरान ज्योति की शादी प्रयागराज के रहने वाले आलोक मौर्य से कर दी.
इस काम में अमेरिका खुलकर दे रहा है भारत का साथ, चिढ़कर चीन ने लगाया बैन, लेकिन कुछ नहीं बिगड़ेगा!
भारत तेजी से सेमीकंडक्टर (Semiconductor) निर्माण की दिशा में आगे की ओर बढ़ता जा रहा है. दुनिया के तमाम देश इसकी सराहना कर रहे हैं. लेकिन चीन (China) को ये शायद रास नहीं आ रहा है. इसका ताजा उदाहरण है कि चीन ने सेमीकंडक्टर बनाने में अहम रोल निभाने वाले दो तत्वों गैलियम और जर्मेनियम (Gallium-Germanium) के निर्यात पर अंकुश लगा दिया है. हालांकि, इसे लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि चीन द्वारा लगाए गए इस प्रतिबंध का भारत पर कोई असर नहीं होगा.
'मैं ज्योति नहीं बनूंगी, बेवफा ना समझो...', फिर भी नहीं पिघला पिंटू का दिल, छुड़वाई पत्नी की कोचिंग
उत्तर प्रदेश में SDM ज्योति मौर्या मामले का असर अब बिहार के बक्सर में भी देखने को मिला है. एक पति ने यहां अपनी पत्नी की कोचिंग सिर्फ इस डर से छुड़वा दी कि कहीं वो भी उसे उसी तरह न छोड़ दे जैसे ज्योति मौर्या ने SDM बनते ही अपने पति को छोड़ दिया है. पति ने कहा कि मैं अपनी पत्नी को ज्योति मौर्या नहीं बनने दूंगा.