scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 4 जुलाई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 4 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद के मामले में हिंदू पक्ष की अर्जी को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. वहीं, ट्रेड डील के लिए अमेरिका गई टीम भारत लौट आई है.

Advertisement
X
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 4 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद के मामले में हिंदू पक्ष की अर्जी को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. वहीं, ट्रेड डील के लिए अमेरिका गई टीम भारत लौट आई है. इन खबरों के अलावा, डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने ₹1.05 लाख करोड़ के मिलिट्री हार्डवेयर खरीदने के 10 प्रस्तावों को मंजूरी दी. पढ़ें शुक्रवार शाम की 10 बड़ी खबरें. 

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में हिंदू पक्ष को झटका, मस्जिद को विवादित ढांचा घोषित करने की मांग वाली याचिका खारिज

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. हिंदू पक्ष की अर्जी को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने मस्जिद को विवादित ढांचा घोषित करने की मांग वाली एप्लीकेशन नामंजूर कर दी है. इसे हिंदू पक्ष के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है. 

India-US Trade Deal: ट्रेड डील के लिए US गई टीम भारत लौटी... इन मुद्दों पर नहीं बनी बात, अमेरिका की है ये डिमांड

भारत और अमेरिका के बीच व्‍यापार समझौता को लेकर अमेरिका गई भारत की टीम वापस आ चुकी है. दोनों देशों के बीच अभी कई मुद्दों जैसे- एग्रीकल्‍चर और ऑटो पर सहमति नहीं बन पाई है, इसलिए अभी चर्चा आगे जारी रहेगी. संबंधित अधिकारी ने बताया है कि भारत-अमेरिका की वार्ता अंतिम चरण में है और इसके फैसले का ऐलान 9 जुलाई से पहले होने की उम्मीद है.

Advertisement

सरफेस-टू-एयर मिसाइल, अंडरवॉटर वेसल... रक्षा मंत्रालय ने दी ₹1 लाख करोड़ की सैन्य खरीद को मंजूरी

डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने शुक्रवार को ₹1.05 लाख करोड़ के मिलिट्री हार्डवेयर खरीदने के 10 प्रस्तावों को मंज़ूरी दे दी. इसके तहत तीनों सेनाओं के लिए बख्तरबंद रिकवरी वाहन, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, इंटीग्रेटेड कॉमन इन्वेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम और सर्फेस-टू-एयर मिसाइलों की खरीद की जाएगी. पाकिस्तान के साथ मई में हुए सैन्य टकराव के बाद DAC की ये पहली बैठक थी.

मराठी विवाद में 'हिंदुत्व' की एंट्री... ठाकरे ब्रदर्स पर भड़के नितेश राणे बोले- मुसलमानों को जाकर बोलो मराठी में अजान पढ़ें

महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी भाषा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. मराठी न बोलने को लेकर लोगों की पिटाई का भी मामला समय-समय पर आता रहता है. मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्ती एक दुकानदार द्वारा मराठी भाषा में बुलवाने की कोशिश की गई और जब उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसकी पिटाई कर दी गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. 

SC, ST, OBC सबको मिलेगा आरक्षण... आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती के लिए सीएम योगी ने बनाया नया नियम

UP के CM योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के गठन को मंज़ूरी दी है. इस निगम द्वारा की जाने वाली सभी नियुक्तियों में एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, महिला, दिव्यांगजन और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण प्रावधानों का पूरा पालन किया जाएगा. CM ने निराश्रित, तलाकशुदा व परित्यक्ता महिलाओं को भी प्राथमिकता देने की भी बात कही है.

Advertisement

घोषित हुआ CUET UG 2025 का रिजल्ट, इस Direct Link पर एक क्लिक में देखें स्कोरकार्ड

नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी ऐंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं. रिज़ल्ट से पहले CUET UG की आंसर-की जारी की गई थी. NTA ने फाइनल आंसर-की 17 जून को जारी की थी, और आपत्ति विंडो 20 जून 2025 को बंद कर दी गई थी.

तमिलनाडु चुनाव: बीजेपी से गठबंधन नहीं करेंगे एक्टर विजय, अपनी पार्टी TVK से सीएम फेस बने

तमिलगा वेत्री कझगम ने आधिकारिक तौर पर अभिनेता से राजनेता बने विजय को 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया. टीवीके की एक बैठक में बोलते हुए विजय ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी कभी BJP के साथ गठबंधन नहीं करेगी. विजय इस साल सितंबर से दिसंबर तक तमिलनाडु का राज्यव्यापी दौरा करेंगे.

अयोध्या को मिला देश का 6वां और यूपी का पहला NSG हब, 8 एकड़ जमीन अलॉट, 24 घंटे हाईटेक निगरानी में रहेगी रामनगरी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) का सब-सेंटर (हब) बनाया जाएगा. ये यूपी का पहला और देश का छठा NSG हब होगा. इसके लिए अयोध्या के कैंटोनमेंट एरिया में 8 एकड़ ज़मीन ज़िला प्रशासन ने गृह मंत्रालय को 99 साल की लीज पर दी है. अभी तक एनएसजी की यूनिट केवल मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और गांधीनगर में है.

Advertisement

घर में मां-बेटे की लाश, ट्रेन में कातिल, गांव में छुपने का प्लान... दिल दहला देगी दिल्ली के डबल मर्डर की खौफनाक कहानी

दिल्ली के लाजपत नगर में एक नौकर ने अपने ही मालिक की पत्नी और 14 साल के बेटे का कत्ल कर दिया. इसके बाद उसका प्लान बिहार जाकर छुप जाने का था. लेकिन ऐसा हो ना सका और रास्ते में ही यूपी पुलिस और GRP ने आरोपी को बिहार जा रही एक ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया.

कौन है जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा? यूपी ATS कर रही तलाश, धर्मांतरण के लिए हर जाति की लड़कियों के लिए फिक्स कर रखा था रेट

लखनऊ में गुरुवार को 12 लोगों की 'घर वापसी' कराई गई. इन्हें इस्लाम से हिंदू धर्म में वापस लाया गया. इनमें से कुछ को लव जिहाद में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराया गया था, तो कुछ को पैसों का लालच या विदेश में नौकरी का झांसा देकर धर्मांतरण कराया गया था. 'घर वापसी' करने वाले कुछ पीड़ितों ने जिस बलरामपुर के जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का नाम लिया है, वह अब यूपी एटीएस की जांच के दायरे में है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement