आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 3 सितंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. अमित शाह की उपस्थिति में बुधवार को भारत सरकार, त्रिपुरा सरकार, नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (ATTF) के प्रतिनिधियों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भीम आर्मी चीफ और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा बढ़ा दी है. कांग्रेस ने मंगलवार को सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर फिर से आरोप लगाए हैं. केंद्र सरकार ने आरजी कर अस्पताल में सीआईएसएफ के जवानों के लिए अपर्याप्त व्यवस्थाओं पर चिंता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने एक बयान में बताया कि पोलटावा में एक रूसी मिसाइल हमले में 41 लोगों की जान चली गई.
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में बुधवार को भारत सरकार, त्रिपुरा सरकार, नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (ATTF) के प्रतिनिधियों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. केंद्र सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के उग्रवाद, हिंसा और संघर्ष से मुक्त, विकसित पूर्वोत्तर के विजन को साकार करने की दिशा में गृह मंत्रालय अथक प्रयास कर रहा है. पीएम के नेतृत्व में सरकार ने नॉर्थईस्ट में शांति व समृद्धि बहाल करने के लिए 12 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें से 3 त्रिपुरा राज्य से संबंधित हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भीम आर्मी चीफ और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा बढ़ा दी है. आगामी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने ये फैसला किया है. दरअसल, बिजनौर सांसद चंद्रशेखर आजाद को अभी तक सिर्फ यूपी में 'Y+' श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन अब उनको ये सुरक्षा कवर उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी मिलेगा.
'सैलरी से ज्यादा कैसे हो सकते हैं Retirement Benefits?', SEBI चीफ पर कांग्रेस के नए आरोप
कांग्रेस ने मंगलवार को सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर फिर से आरोप लगाते हुए सवाल पूछा कि आईसीआईसीआई समूह में उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें मिलने वाले रिटायरमेंट बेनिफिट उनके सैलरी से अधिक कैसे हो सकते हैं. दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "रिटायरमेंट बेनिफिट आईसीआईसीआई में उनके कार्यकाल के दौरान मिलने वाले सैलरी से अधिक कैसे हो सकते हैं? आईसीआईसीआई में उनका औसत वार्षिक सैलरी 1.30 करोड़ रुपये था. हालांकि, उनकी औसत पेंशन और अन्य रिटायरमेंट बेनिफिट 2.77 करोड़ रुपये. यह कैसे संभव है?"
केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों के लिए अपर्याप्त व्यवस्थाओं पर चिंता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. शीर्ष अदालत के आदेश के बाद यहां सीआईएसएफ की तैनाती की गई थी और अब केंद्र ने इस आदेश का पालन करने में कथित रूप से विफल रहने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ अवमानना का मामला दायर किया है.
यूक्रेन के पोलटावा में अस्पताल-शिक्षण संस्थानों पर रूस का स्ट्राइक, मिसाइल अटैक में 41 की मौत
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने एक बयान में बताया कि पोलटावा में एक रूसी मिसाइल हमले में 41 लोगों की जान चली गई और 180 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जेलेंस्की ने इस हमले को मानवता के खिलाफ अपराध करार देते हुए कहा कि दो बैलिस्टिक मिसाइलों ने क्षेत्र को निशाना बनाया. जेलेंस्की ने कहा, "मुझे पोलटावा में रूसी हमले के शुरुआती रिपोर्ट मिली है. दो बैलिस्टिक मिसाइलों ने इस क्षेत्र को निशाना बनाया. उन्होंने एक शैक्षणिक संस्था और पास के एक अस्पताल को निशाना बनाया, जिससे टेलिकम्युनिकेशंस इंस्टिट्यूट की एक इमारत का हिस्सा आंशिक रूप से नष्ट हो गया."