महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस अभी बरकरार है. गुरुवार रात को कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार ने गृह मंत्री के साथ एक लंबी बैठक की. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज नौवां और अंतिम दिन है. पदयात्रा आज हजारों भक्तों के साथ ओरछा की ओर प्रस्थान करेगी. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल और वेन्यू जैसे तमाम मुद्दों को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की आज (29 नवंबर) एक अहम बोर्ड बैठक होगी. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन? शाह के घर 3 घंटे मैराथन मीटिंग, लेकिन नहीं हो पाया फैसला... मुंबई लौटे महायुति नेता
महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? बीती रात दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर करीब 3 घंटे की बैठक के बाद भी इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है. अमित शाह से महायुति के नेता कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों पूर्व डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने मुलाकात की. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा भी मौजूद थे. साथ ही एनसीपी सांसद सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे.
9 दिन में 160 KM... ओरछा आखिरी पड़ाव, आज संपन्न होगी धीरेंद्र शास्त्री की 'सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज नौवां और अंतिम दिन है. पदयात्रा आज अपने तय समय से 2 घंटे पहले सुबह करीब 7 बजे हजारों भक्तों के साथ ओरछाधाम की ओर प्रस्थान करेगी.जानकारी के अनुसार, सनातन हिंदू एकता पदयात्रा सुबह करीब साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे के बीच ओरछा पहुंचेगी. यात्रा के ओरछा पहुंचने पर सबसे पहले साधु संत और अन्य अतिथियों के उद्बोधन होंगे. इसके बाद हजारों सनातन भक्त एक साथ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
दिल्ली में 3 दिन और लागू रहेंगे GRAP-IV के रूल्स, स्कूलों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए तय किए गए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण के तहत इमरजेंसी उपायों में ढील देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने आदेश दिया कि ये उपाय 2 दिसंबर तक जारी रहेंगे, हालांकि स्कूलों से जुड़े उपायों में बदलाव किया गया है ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो.कोर्ट ने स्कूल संबंधी रूल्स में ढिलाई दी और प्रदूषण के लिए जिम्मेदार संस्थान CAQM को GRAP IV उपायों के तहत स्कूलों में फिजिकल स्कूल पर प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार करने को कहा है.
आज घुटनों पर आएगा पाकिस्तान? चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर ICC की मीटिंग में होगा बड़ा फैसला
पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल और वेन्यू को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हाइब्रिड मॉडल को लेकर विचार कर रहा है. मगर दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत और ICC को तगड़ा झटका दिया है. पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल रिजेक्ट कर दिया है. यानी की भारत जो अपने मैच पाकिस्तान से बाहर खेलने वाला था उसे मानने से PCB ने इनकार कर दिया.
संभल में हिंसा सुनियोजित थी या अचानक हुई घटना? जांच के लिए UP सरकार ने गठित किया न्यायिक आयोग
संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए यूपी की योगी सरकार ने न्यायिक आयोग गठित किया है.इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस डीके अरोड़ा की अध्यक्षता में तीन सदस्य न्यायिक आयोग का गठन किया गया है. आयोग में रिटायर्ड जस्टिस डीके अरोड़ा के साथ रिटायर्ड आईएएस अमित मोहन प्रसाद और पूर्व डीजीपी एक जैन भी शामिल हैं. आयोग इस बात की जांच करेगा कि संभल में हुई हिंसा संयोजित साजिश थी या फिर कोई अचानक हुई घटना थी. इसके अलावा जांच आयोग संभल हिंसा के पीछे लोगों की भूमिका की भी जांच करेगा.