खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा है. पश्चिम बंगाल की सियासत में पार्थ चटर्जी और उनसे जुड़े शिक्षा घोटाले ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टेंशन बढ़ा दी है. 2023 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश में हुए निकाय और अब पंचायत चुनाव में बीजेपी ने परचम लहराया है. भारतीय नौसेना (Indian Navy) में दो रोमियो हेलिकॉप्टर (Romeo Helicopter) शामिल हुए हैं. दिल्ली के उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना ने एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के करप्शन में लिप्त होने को लेकर जांच करने का आदेश दिया है. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें....
कामराज प्लान पर काम कर सकती हैं ममता बनर्जी, हो सकता है पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा
पश्चिम बंगाल की सियासत में पार्थ चटर्जी और उनसे जुड़े शिक्षा घोटाले ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टेंशन बढ़ा दी है. अभी तक पार्थ को मंत्री पद से हटा दिया गया है, अर्पिता से भी दूरी बनाने की कोशिश जारी है, लेकिन फिर भी जिस तेजी से ईडी कार्रवाई बढ़ रही है, टीएमसी से जुड़े कई दूसरे नेताओं पर भी आंच आने की संभावना है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि ममता बनर्जी अब क्या करेंगी? उनका अगला कदम क्या होने वाला है? जानकार मानते हैं कि ममता बनर्जी कामराज प्लान के तहत अपने पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा ले सकती हैं. अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है.
MP: जिला पंचायत चुनाव में BJP का परचम, 51 में से 41 पर भाजपा के अध्यक्ष बने
2023 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश में हुए निकाय और अब पंचायत चुनाव में बीजेपी ने परचम लहराया है. मध्य प्रदेश के 51 जिलों में से 41 पर भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष तो 10 पर कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Exclusive बातचीत में इसे डबल इंजन की सरकार की उपलब्धि बताया. साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा बताया. सीएम शिवराज ने कहा कि ये निकाय और पंचायत चुनाव के नतीजे 2023 में बीजेपी की प्रचंड जीत की अग्रसर करेंगे.
भारतीय नौसेना में शामिल हुआ Romeo, जानिए इस भरोसेमंद हेलिकॉप्टर की ताकत
भारतीय नौसेना (Indian Navy) में दो रोमियो हेलिकॉप्टर (Romeo Helicopter) शामिल हुए हैं. रोमियो नाम पर मत जाइए. इसका असली नाम है एमएच 60आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर (MH 60R Multi-Role Helicopter). इसके नाम में लगा R ही रोमियो का शॉर्टफॉर्म है. अभी 21 हेलिकॉप्टर और आएंगे. इनके आने में करीब तीन साल और लगेंगे. इस हेलिकॉप्टर को भारतीय नौसेना के स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत IAC Vikrant पर भी तैनात किया जा सकता है. एमएच 60आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर (MH 60R Multi-Role Helicopter) को अमेरिका की स्कोरस्की एयरक्राफ्ट कंपनी ने बनाया है.
Inside Story: भारत के खिलाफ ऐसे मिलकर काम कर रहे हैं खालिस्तानी आतंकी, गैंगस्टर और पाक एजेंसी ISI
इसी साल 9 मई को पंजाब के मोहाली में पंजाब इंटेलिजेंस के दफ्तर के बाहर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ था. हमले के बाद मौका-ए-वारदात की सीसीटीवी फुटेज में 2 संदिग्ध नजर आए थे. उन दोनों संदिग्धों की शिनाख्त होने के बाद इस पूरे मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पता चला कि ये दोनों ही मूसेवाला हत्याकांड के मास्टर माइंड गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के ही गुर्गे हैं. उसी ने पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के इशारे पर मोहाली में वो आरपीजी अटैक कराया था. पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का गैंग सिर्फ भारत में ही कत्ल, जबरन वसूली, अपहरण और उगाही जैसे जुर्म की वारदातों में शामिल नहीं है, बल्कि देश के दुश्मनों से मिल कर लॉरेंस विश्नोई एंड कंपनी भारत को भी चोट पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
दिल्ली: एक्साइज के बाद ट्रांसपोर्ट विभाग में भी करप्शन? LG ने दिए ACB जांच के आदेश
दिल्ली के उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना ने एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के करप्शन में लिप्त होने को लेकर जांच करने का आदेश दिया है. हाल ही में एलजी की ओर से दिल्ली सरकार की शराब नीति को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी, जिसे लेकर पूरा सियासी घमासान छिड़ गया था. अब दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच तनातनी के लिए ये नया मामला हो सकता है. हाई कोर्ट के आदेश पर जांच एलजी ने जांच के ये आदेश बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में दलालों और ऑटो फाइनेंसर्स/अनधिकृत डीलर्स के साथ अधिकारियों के साठ-गांठ करने और भ्रष्टाचार को अंजाम देने के मामले में दिए हैं.