बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर हजारों अभ्यर्थियों ने रविवार को गांधी मैदान में विरोध प्रदर्श और नारे बाजी की. गांधी मैदान में 'छात्र संसद' की अनुमति नहीं मिलने के बाद भी हजारों अभ्यर्थी और अभिभावक पहुंचे थे. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मतदाताओं के नाम काटने के आरोपों पर अब चुनाव आयोग ने सफाई दी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंदिर-मस्जिद विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है. साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में जगह बना ली है. पढ़ें रविवार शाम की पंच बड़ी खबरें...
1. BPSC अभ्यर्थियों के मार्च में शामिल हुए प्रशांत किशोर, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर CM आवास जाने से रोका
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर हजारों अभ्यर्थियों ने रविवार को गांधी मैदान में विरोध प्रदर्श और नारे बाजी की. गांधी मैदान में 'छात्र संसद' की अनुमति नहीं मिलने के बाद भी हजारों अभ्यर्थी और अभिभावक पहुंचे थे. नेता प्रतिपक्ष प्रशांत किशोर (PK) ने अभ्यर्थियों के साथ गांधी मैदान से सीएम आवास तक मार्च शुरू किया था, जिसे पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बीच में ही रोक दिया. अभ्यर्थी फिलहाल गांधी मैदान से निकलकर जेपी गोलंबर के पास तक ही पहुंच पाए.
2. 'वोटर लिस्ट में होता रहता है बदलाव, 6 जनवरी को आएगी फाइनल लिस्ट', केजरीवाल के आरोपों पर EC की सफाई
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मतदाताओं के नाम काटने के आरोपों पर अब चुनाव आयोग ने सफाई दी है. वह इस मुद्दे पर लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, और कह रहे हैं कि बीजेपी ये 'साजिश' रच रही है. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि फाइनल वोटर लिस्ट 6 जनवरी तक जारी की जाएगी, और ये कि ये कि वोटर लिस्ट में बदलाव होता रहता है, जो कि अभी भी चल रहा है.
3. 'सीएम आवास में भी है शिवलिंग...वहां होनी चाहिए खुदाई', अखिलेश ने CM योगी पर साधा निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंदिर-मस्जिद विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कई जगहों पर खुदाई हो रही है. मुख्यमंत्री आवास में भी एक शिवलिंग है, वहां भी खुदाई होनी चाहिए. मुझे पूरा भरोसा है खुदाई होनी चाहिए, वहां की खुदाई के लिए हम सब लोगों को तैयारी करनी चाहिए. नया मुद्दा आ गया मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग है.
4. पाकिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका WTC फाइनल में... अब एक स्पॉट के लिए 3 टीमों में जंग
साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में जगह बना ली है. टेम्बा बावुमा की अगुवाई में साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर ये उपलब्धि हासिल की. मुकाबले में अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट मिला था, जिसने उसने खेल के चौथे दिन (29 दिसंबर) के दूसरे सत्र में हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका पहली बार WTC फाइनल में पहुंचा है.
5. साउथ कोरिया, नॉर्वे और कनाडा... 24 घंटे में तीन देशों में विमान हादसे, 179 लोगों ने गंवाई जान
ये साल जाते-जाते गहरे जख्म दे गया है. जख्म भी ऐसे जो कभी भर नहीं पाएंगे. दरअसल, बीते 24 घंटे में तीन देशों में तीन बड़े विमान हादसे हुए. पहला बड़ा प्लेन हादसा दक्षिण कोरिया में हुआ. यहां मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 181 लोगों को ले जा रहे जेजू एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उसमें आग लग जाने से 179 लोगों की मौत हो गई. दूसरा हादसा- कनाडा के हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर हुआ, यहां एयर कनाडा के एक विमान की एयरपोर्ट पर खतरनाक लैंडिंग हुई, जिसमें विमान रनवे से फिसल गया और लैंडिंग गियर टूट जाने के कारण उसमें आग लग गई. यह घटना तब हुई जब विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई और उसके विंग्स रनवे से टकरा गए, इसके चलते उसमें आग लग गई. तीसरा हादसा- नॉर्वे के ओस्लो एयरपोर्ट पर हुआ.