कर्नाटक की भ्रष्टाचार निरोधक निकाय ने शुक्रवार को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) द्वारा भूमि आवंटन से जुड़े कथित घोटाले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत अब केंद्र सरकार के एक प्रोजेक्ट के विरोध में उतर गई हैं. 6 महीने पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में नितिन गडकरी ने खराहल घाटी में बिजली महादेव रोपवे का ऐलान किया था. यूपी के रामपुर में एक युवती ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम युवक ने धर्म छुपाकर उससे शादी की, फिर 15-16 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. इजरायल की ओर से हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर किए जा रहे हमलों में लगभग 700 लोगों की जान चली गई है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. पढ़ें शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
1. कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ FIR, MUDA स्कैम में जांच पर रोक लगाने से HC ने किया था इनकार
कर्नाटक की भ्रष्टाचार निरोधक निकाय ने शुक्रवार को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) द्वारा भूमि आवंटन से जुड़े कथित घोटाले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मामला यहां की एक विशेष अदालत द्वारा सिद्धारमैया के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस जांच के आदेश दिए जाने के दो दिन बाद आया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी पत्नी ने मानदंडों का उल्लंघन करते हुए MUDA द्वारा प्रीमियम संपत्तियां आवंटित की हैं.
2. 272 करोड़ का वो प्रोजेक्ट, जिसका नितिन गडकरी ने किया शिलान्यास, विरोध में उतरीं कंगना रनौत
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत अब केंद्र सरकार के एक प्रोजेक्ट के विरोध में उतर गई हैं. 6 महीने पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में नितिन गडकरी ने खराहल घाटी में बिजली महादेव रोपवे का ऐलान किया था. लेकिन 272 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का अब कंगना रनौत ने विरोध शुरू कर दिया है.
3. रामपुर: राशिद ने रवि बनकर रचाई हिंदू लड़की से शादी, फिर 15 लाख लेकर हो गया गायब
यूपी के रामपुर में एक युवती ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम युवक ने धर्म छुपाकर उससे शादी की, फिर 15-16 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. हिंदू संगठनों ने इसको लेकर विरोध जताया है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
महाराष्ट्र में हजारों लोगों से 300 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने मथुरा से गिरफ्तार किया है. आरोपी साधु के वेश में मथुरा में छुपकर रह रहा था. पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए साधु के वेश में यहां छुपा हुआ था.
5. इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले तेज किए, 700 लोगों की गई जान
इजरायल की ओर से हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर किए जा रहे हमलों में लगभग 700 लोगों की जान चली गई है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. इजरायल के सेना का दावा है कि वह हिज्बुल्लाह की सैन्य क्षमताओं और सीनियर कमांडरों पर फोकस्ड कर रही है, लेकिन नागरिकों की बढ़ती मौत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता का विषय है. इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के अनुसार, इस लड़ाई ने लेबनान में 200,000 से ज़्यादा लोगों को अपने घरों से भागने पर मजबूर कर दिया है.