scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 अक्टूबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

कतर की एक अदालत के फैसले ने भारत में कूटनीतिक गतिविधियां बढ़ा दी है. खाड़ी के इस छोटे से देश ने भारत के आठ पूर्व नौसैनिक अधिकारियों को कथित जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है. Tata ग्रुप जल्द ही iPhone की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगा.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी (फाइल फोटो)

कतर की एक अदालत के फैसले ने भारत में कूटनीतिक गतिविधियां बढ़ा दी है. खाड़ी के इस छोटे से देश ने भारत के आठ पूर्व नौसैनिक अधिकारियों को कथित जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है. Tata ग्रुप जल्द ही iPhone की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगा. कंपनी लोकल और ग्लोबल मार्केट दोनों के लिए iPhone की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी. MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर बीजेपी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 40 नाम शामिल हैं. मगर, इस लिस्ट में एमपी की पूर्व सीएम पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती का नाम नहीं है.

कतर में मौत की सजा पाये इंडियन नेवी के पूर्व अफसरों के लिए ये है राहत का रास्ता! लेकिन...

कतर की एक अदालत के फैसले ने भारत में कूटनीतिक गतिविधियां बढ़ा दी है. खाड़ी के इस छोटे से देश ने भारत के आठ पूर्व नौसैनिक अधिकारियों को कथित जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है. दिल्ली से 2900 किलोमीटर दूर दोहा से आए इस फैसले ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ाव दिया है. भारत के विदेश मंत्रालय ने इस फैसले पर सधी प्रतिक्रिया दी है और तल्खी वाला रुख अपनाने से परहेज किया है.

TATA बनाएगा भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए iPhone, इस कंपनी का किया अधिग्रहण

Tata ग्रुप जल्द ही iPhone की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगा. कंपनी लोकल और ग्लोबल मार्केट दोनों के लिए iPhone की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी. इसकी जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने दी है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब टाटा भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग कर पाएगा, ये महज ढाई साल में हुआ है.

Advertisement

दिल्ली की हवा हुई जहरीली! बंद पड़े स्मॉग टावर कितने असरदार? जानें क्या कहती है रिपोर्ट

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. पीएम 2.5 का लेवल खराब स्थिति में है तो वहीं दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं जहां पर प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है. वहीं, प्रदूषण की स्थिति को बेहतर करने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से लगाया गया स्मॉग टावर धूल फांक रहा है. बाबा खड़क सिंह मार्ग पर 2021 में दिल्ली सरकार ने जो स्मॉग टावर लगाया था वह पिछले 7 महीने से बंद पड़ा है.

MP चुनाव: BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, उमा भारती का नाम नहीं

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर बीजेपी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 40 नाम शामिल हैं. मगर, इस लिस्ट में एमपी की पूर्व सीएम पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती का नाम नहीं है. लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, असम सीएम हिमांता बिस्वा सरमा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज नेताओं के नाम मौजूद हैं.

दूसरी शादी के लिए सरकार की इजाजत जरूरी... जानें- सेकंड मैरिज पर अलग-अलग धर्मों में क्या हैं कानूनी शर्तें

Advertisement

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब सरकारी कर्मचारी की अगर पत्नी जीवित है और वो दूसरी शादी करना चाहता है, तो उसके लिए सरकार की मंजूरी लेनी होगी. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को दूसरी शादी करने के लिए मंजूरी लेनी होगी, भले ही उनका धर्म इसकी इजाजत देता हो.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement