आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. चीन के किंगदाओ में हुए SCO समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चीन के रक्षा मंत्री के साथ पाकिस्तानी टेररिज्म, सीमा विवाद समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं, इजरायल ने ईरान को धमकी दी है कि उसको एनरिच यूरेनियम लौटना ही पड़ेगा. इन खबरों के अलावा, वित्त मंत्रालय अभी बैंक डिपॉजिट पर बीमा कवर को 5 लाख रुपये की लिमिट से आगे बढ़ाने की संभावना की समीक्षा कर रहा है. पढ़ें शुक्रवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. चीन के चिंगदाओ में रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान राजनाथ सिंह ने सदस्यों से आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ़ एकजुट होने की गुजारिश की.
इजरायल और ईरान के बीच संबंध अभी भी तनावपूर्ण बने हैं. इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा है कि ईरान को कहा जाएगा कि वह खतरनाक स्तर तक एनरिच किए गए यूरेनियम को लौटा दे. एनरिच यूरेनियम से ही परमाणु बम बनाया जाता है.
दिवालिया हुआ बैंक... तो डिपॉजिट पर 5 लाख से ज्यादा मिल सकता है बीमा, सरकार कर रही तैयारी
वित्त मंत्रालय अभी बैंक डिपॉजिट पर बीमा कवर को 5 लाख रुपये की लिमिट से आगे बढ़ाने की संभावना की समीक्षा कर रहा है. इसे बढ़ाने पर सहमति बनती है और अगर आपका बैंक डूबता है, जिसमें आपने पैसा डिपॉजिट किया है तो आपको 5 लाख रुपये से ज्यादा का कवर मिल सकता है.
बटाला में फायरिंग... गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की गोली मारकर हत्या, ASI के बेटे की भी मौत
पंजाब के बटाला में अज्ञात हमलावरों ने एक स्कॉर्पियो को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इसमें गाड़ी में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.
Monsoon Update: मॉनसून में भीगा पूरा देश, सिर्फ दिल्ली अछूती! IMD ने जारी किया MAP
देशभर में मॉनसून ऐसा आया है कि अपने साथ तबाही लेकर आया. गुजरात से हिमाचल तक कुदरत जमकर कहर ढा रही है. हिमाचल में बादल फटने से अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में सड़कों पर समंदर जैसे हालात हैं.
ओडिशा के पुरी में आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है और सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है. रथ यात्रा शाम 4 बजे से शुरू होगी. उससे पहले सुबह से विधि विधान शुरू होंगे.
'भारत के साथ बहुत बड़ी ट्रेड डील होने वाली है, चीन के साथ डन...', डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने चीन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने इशारा किया कि भारत के साथ जल्द ही एक 'बहुत बड़ी' डील होगी. ट्रंप ने बिग ब्यूटीफुल बिल इवेंट में बोलते हुए यह बयान दिया है.
'हिंदी को अनिवार्य बनाना भी ठीक नहीं, इग्नोर करना भी...', शरद पवार ने बताया भाषा विवाद पर बीच का रास्ता
भाषा विवाद को लेकर चल रहे ठकराव पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी शिक्षा में हिंदी भाषा को अनिवार्य बनाना ठीक नहीं है. वहीं, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने भी इस मुद्दे पर आवाज बुलंद की है.
सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन पर ACB का शिकंजा, 5590 करोड़ के घोटाले के आरोप में केस दर्ज
दिल्ली एंटी करप्शन ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं और पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ बड़ा भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि 2018–19 में मंजूर ₹5,590 करोड़ के स्वास्थ्य परियोजनाओं में भारी घोटाला हुआ.
Google का बड़ा फैसला, 22 जुलाई से बदलने जा रहा नियम, इतनी होनी चाहिए उम्र
Google ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग की उम्र में बदलाव कर दिया है. 22 जुलाई के बाद YouTube से लाइव स्ट्रीमिंग करने वालों की उम्र कम से कम 16 साल होनी चाहिए, अभी तक ये उम्र 13 साल है.