देशभर में मॉनसून ऐसा आया है कि अपने साथ तबाही लेकर आया. मौसम के मिजाज इस कदर बिगड़े हुए हैं कि जिस मॉनसून का लोग पलकें बिछाकर इंतजार करते हैं वो आफत बनकर टूट रहा है. गुजरात से हिमाचल तक कुदरत जमकर कहर ढा रही है. हिमाचल में बादल फटने से अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में सड़कों पर समंदर जैसे हालात हैं.
गुजरात से हिमाचल, महाराष्ट्र से जम्मू तक बारिश से आफत
महाराष्ट्र के अकोला में पहली ही बारिश ने शहर को पानी पानी कर डाला है. गुजरात के जूनागढ़-नवसारी में बाढ़ के हालात हैं. कावेरी नदी उफान पर है. हिमाचल के मनाली में ब्यास नदी में पानी ओवरफ्लो हो रहा है और सड़कें टूटने लगी हैं. जम्मू कश्मीर में भी फ्लैश फ्लड की तस्वीरें सामने आई हैं. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अब भी मॉनसून से अछूती है.
बारिश से महरूम दिल्ली-NCR
दिल्ली में करीब हर दिन बारिश का माहौल बनता है लेकिन मॉनसून बरसने को तैयार नहीं है. बादल छाए हुए हैं, तापमान कम है लेकिन उमस से हाल-बेहाल है. सब जगह समय से पहले दस्तक देने वाला मॉनसून दिल्ली से फिलहाल गायब है. भारतीय मौसम विभाग ने मॉनसून पर ताजा मैप जारी किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि देशभर में मॉनसूनी बरसात है लेकिन दिल्ली अभी सूखी है. दिल्ली के साथ-साथ यूपी, हरियाणा और राजस्थान का भी कुछ इलाका शामिल है, जिसमें एनसीआर भी है.
वीकेंड पर एंट्री करेगा मॉनसून
मोटे-मोटे तौर पर देखा जाए तो पूरे देश भीग रहा है और दिल्ली-NCR अभी मॉनसूनी बारिश से महरूम है. हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली में आज भी बारिश के आसार जताए हैं लेकिन इसे मॉनसून की दस्तक नहीं कहा जा सकता. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली में वीकेंड पर मॉनसून एंट्री कर सकता है.
मॉनसून के लिए सभी पैरामीटर अनुकूल
हालांकि नमी, हवा, बादल और तापमान जैसे अधिकांश पैरामीटर मॉनसून जैसी स्थितियों के अनुरूप हैं लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई है. स्काईमेट के मुताबिक, मॉनसून आधिकारिक तारीख 27 जून से चूक सकता है और जल्द से जल्द वीकेंड पर आ सकता है. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के पड़ोसी भागों पर एक चक्रवाती परिसंचरण है. इस क्षेत्र से एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ होते हुए पूर्व की ओर बढ़ रही है और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के समीपवर्ती भागों पर चक्रवाती परिसंचरण से जुड़ रही है.
शाम में हो सकती है बूंदाबांदी
यह द्रोणिका दिल्ली क्षेत्र के दक्षिण में बहुत दूर है इसलिए आज भी दिल्ली में मॉनसून की बारिश प्रवेश नहीं कर पाएगी. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में, द्रोणिका धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने की प्रवृत्ति रखती है. हालांकि द्रोणिका के निकट होने से शाम को कभी-कभी हल्की, छिटपुट बारिश हो सकती है लेकिन यह मॉनसून के आगमन की घोषणा करने के लिए पर्याप्त नहीं होगा. वीकेंड यानी शनिवार और रविवार दोनों दिन सामान्य मॉनसून बारिश देखी जा सकती है.