Aaj Ki Taza Khabar: बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह 16 साल बाद जेल से रिहा हो गया है. सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह आज सुबह 4.30 बजे जेल से बाहर आया. अतीक के शूटरों ने उमेश पाल की हत्या को 'ऑपरेशन जानू' नाम दिया था. इतना ही नहीं उमेश पाल की हत्या से पहले शूटरों ने पार्टी भी की थी. विश्व भारती यूनिवर्सिटी ने शांतिनिकेतन में नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के घर को ढहाने की चेतावनी दी थी, इसको लेकर ममता बनर्जी ने चुनौती दी है. बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. इसी के साथ ही उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू हो गई है.
1- बाहुबली आनंद मोहन 16 साल बाद जेल से बाहर, रिहाई के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर
बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह 16 साल बाद जेल से रिहा हो गया है. सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह आज सुबह 4.30 बजे जेल से बाहर आया. गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी (DM) जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में आनंद मोहन उम्र कैद की सजा काट रहा था. आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार सरकार की तीखी आलोचना भी हो रही है.
2- 'ऑपरेशन जानू' था उमेश पाल हत्याकांड का नाम, मर्डर से पहले शाइस्ता ने शूटरों के साथ की थी पार्टी
अतीक के शूटरों ने उमेश पाल की हत्या को 'ऑपरेशन जानू' नाम दिया था. इतना ही नहीं उमेश पाल की हत्या से पहले शूटरों ने पार्टी भी की थी. इसमें शाइस्ता भी शामिल हुई थीं. उधर, असद हत्याकांड से एक दिन पहले अपने भाई उमर से मिलने लखनऊ जेल गया था. जहां उसने इस ऑपरेशन के बारे में पूरी जानकारी उमर को दी थी.
3- 'अगर अमर्त्य सेन के घर पर बुलडोजर चला...', ममता बनर्जी ने विश्व भारती यूनिवर्सिटी को दी चुनौती
विश्व भारती यूनिवर्सिटी ने शांतिनिकेतन में नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के घर से कथित तौर पर अवैध रूप से कब्जाई जमीन खाली करने का नोटिस दिया था. ऐसा नहीं करने पर उस पर बुलडोजर चलाने की भी चेतावनी दी थी. इसको लेकर अब ममता बनर्जी ने यूनिवर्सिटी को चुनौती है.
4- भारी बर्फबारी के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, जयकारों के बीच नाचने लगे श्रद्धालु
बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. इसी के साथ ही उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू हो गई है. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यहां पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना हुई. भारी बर्फबारी के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था और कपाट खुलते ही वह झूमने लगे.
अप्रैल के महीने की शुरुआत गर्मी से हुई थी. हालांकि, इस बीच देश के तमाम हिस्सों में मौसम की आंखि-मिचौली जारी रही, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकी. अब एक बार फिर दिल्ली समेत देश के तमाम राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. इसी के साथ, बारिश से मौसम सुहावना रह सकता है.