scorecardresearch
 

IMD Rainfall: मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों तक बदलेगा मौसम, इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें IMD का अपडेट

IMD Weather Today: मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान लगाया है. IMD की मानें तो आज से दिल्ली में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. वहीं, उत्तर प्रदेश में कल के मुकाबले आज तापमान बढ़ सकता है. आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज का मौसम.

Advertisement
X
Weather Forecact for 27, April 2023 (Image: Getty Images)
Weather Forecact for 27, April 2023 (Image: Getty Images)

Weather Forecast 27, April 2023: अप्रैल के महीने की शुरुआत गर्मी से हुई थी. हालांकि, इस बीच देश के तमाम हिस्सों में मौसम की आंखि-मिचौली जारी रही, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकी. अब एक बार फिर दिल्ली समेत देश के तमाम राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. इसी के साथ, बारिश से मौसम सुहावना रह सकता है. 

मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार एक बार फिर लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. रिपोर्ट की मानें तो मध्य भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी भारत, उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज का मौसम. 

दिल्ली में आज ऐसा रहेगा मौसम का हाल

नई दिल्ली में आज से अगले 1 हफ्ते तक गर्मी और धूप से राहत मिलेगी. आज यानी 27 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जाएगा और अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, अगले 2 हफ्ते तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना भी जताई गई है.

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज आकाश साफ़ रहेगा और दोपहर या शाम को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं. यहां का न्यूनतम तापमान आज 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, अधिकतम 37 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. गाजियाबाद की बात करें तो, न्यनूतम तापमान 20 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है, जबकि अधिकतम 37 डिग्री तक पहुंचेगा. अनुमान है कि, गाजियबाद में बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है. साथ ही पूरा दिन बादल छाए रहने की भी संभावना है.

Advertisement

 

देश के कई हिस्सों में ऐसा रहेगा मौसम

IMD के अनुसार, आज मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं, अगले 5 दिनों तक यहां गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं. दक्षिण भारत की बात करें तो, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में अगले 5 दिनों के दौरान गरज के साथ छिटपुट बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. 

आज यानी 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक केरल के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के ऊपरी इलाकों में में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ 26 और 27 अप्रैल को तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने के आसार हैं.

अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में मौसम खराब होने का अनुमान

उत्तर पूर्वी भारत के मौसम की बात करें तो यहां मौसम विभाग की ओर से अगले 5 दिन तक तेज हवाएं और बारिश के आसार लगाए गए हैं. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 28 से 30 अप्रैल के बीच कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार,  29 और 30 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी मौसम खराब रह सकता है.

Advertisement

गुजरात और महाराष्ट्र में हल्की बारिश

IMD की मानें तो गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और मराठावाड़ में भी गरज और हल्की बारिश होने का अनुमान है. आज और कल मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि का अनुमान है. मराठावाड़ में भी अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. 

हिमालयी छेत्रों के साथ-साथ मैदानी इलाको में भी ठंडा रहेगा मौसम

अनुमान है कि, उत्तर पश्चिमी भारत के हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और गरज हो सकती है. आज से 30 अप्रैल तक हिमालयी क्षेत्रों में बारिश देखने को मिलेगी. सिर्फ पहाड़ी ही नहीं, मैदानी इलाकों में भी मौसम बिगड़ सकता है. IMD के अनुसार, आज जम्मू-कशिमीर के अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में भी 27 तक छिटपुट बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, उत्तराखंड में भी 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बारिश का अनुमान है. वहीं, राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं.

क्या कहती है स्काईमेट की रिपोर्ट

मौसम पूर्वानुसान ऐजंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. इसके अलावा विदर्भ, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement