चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लब के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली. महाराष्ट्र में सीएम को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है. ऐसे में पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि भाजपा महाराष्ट्र की नई सरकार में विभागों के वितरण को अंतिम रूप दिए जाने तक अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने में जल्दबाजी नहीं करेगी. केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से कहा कि वह इस पर विचार कर रहा है कि क्या राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए. केंद्र 19 दिसंबर को अपने फैसले की जानकारी कोर्ट को देगा. पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लब के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली. सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने दावा किया कि जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में धमाका किया गया है उसका मालिक रैपर बादशाह है. पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि रेस्टोरेंट के मालिक को रंगदारी के लिए कॉल किया गया था लेकिन उसने रिसीव नहीं किया. हालांकि, आज तक सोशल मीडिया पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आए तीन दिन का समय बीत चुका है. लेकिन अब तक महायुति गठबंधन में सीएम कौन होगा, यह तय नहीं हो सका है. भाजपा खेमे में जहां देवेंद्र फडणवीस को लेकर चर्चा है तो वहीं शिवसेना से एकनाथ शिंदे के समर्थक भी उन्हें सीएम बनाने का दावा ठोक रहे हैं. राज्य के सीएम को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है. ऐसे में पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि भाजपा महाराष्ट्र की नई सरकार में विभागों के वितरण को अंतिम रूप दिए जाने तक अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने में जल्दबाजी नहीं करेगी.
3. 'राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जाए या नहीं, 19 दिसंबर तक तय करेंगे', केंद्र का HC में जवाब
इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ी याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से कहा कि वह इस पर विचार कर रहा है कि क्या राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए. केंद्र 19 दिसंबर को अपने फैसले की जानकारी कोर्ट को देगा. भारत के डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडे ने कोर्ट को बताया है कि मंत्रालय को राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता के आधार पर उनकी नागरिकता रद्द करने की मांग करने की जानकारी मिली है और यह प्रक्रिया में है.
4. OLA का धमाका! 39,999 रुपये में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज 'Gig और S1 Z'
देश की प्रमुख दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए 'Gig और S1 Z' स्कूटर रेंज के लॉन्च की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि, इन स्कूटरों को आम जनता के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया है. ख़ास बात ये है कि इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की शुरुआती कीमत महज 39,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इनकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जिन्हें महज 499 रुपये में बुक किया जा सकता है.
5. करीब ₹3 करोड़ में बुक हुआ था JLN स्टेडियम, RTI से सामने आईं दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की डिटेल्स
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN Stadium) में 2024 अक्टूबर, 2024 को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ था. इस आयोजन का फाइनेंसर कौन था और मैनेजमेंट की जिम्मेदारी किसकी थी, इसे लेकर आजतक ने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में एक आरटीआई दायर करके जवाब मांगा था. इस संबंध में SAI की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसमें कई महत्वपूर्ण विवरण सामने आए हैं. हालांकि, यह कॉन्सर्ट बहुत बड़ा हिट रहा था, लेकिन कुछ कारणों से विवादों में घिर गया था. एक एथलीट ने कॉन्सर्ट के अगले दिन अपने फोन में जेएलएन स्टेडियम के अंदर का वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें पूरे स्टेडियम में गंदगी पसरी हुई दिख रही थी.