जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. पुलवामा में सक्रिय आतंकवादी के घरों को भारतीय सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है. वहीं, पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हैदराबाद में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के समर्थन में शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला गया. इस प्रोटेस्ट में AIMIM सांसद असदुद्दीन औवेसी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद सहित कई अन्य लीडर्स शामिल हुए है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
इससे पहले पहलगाम हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन थोकर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित घर को सुरक्षा बलों ने बम से उड़ा दिया था.
2- 'पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दीजिए, PoK को भारत में...', रेवंत रेड्डी की PM मोदी से अपील
पहलगाम हमले के खिलाफ हैदराबाद में कैंडल मार्च के दौरान रेवंत रेड्डी के साथ AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, सीनियर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, तेलंगाना के मंत्री, पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन और अन्य नेता मौजूद थे.
3- वेटिकन सिटी में आज पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार, दुनियाभर से पहुंचे नेता कर रहे अंतिम दर्शन
पोप फ्रांसिस के निधन पर वैश्विक शोक का माहौल है. उनका अंतिम संस्कार वेटिकन सिटी में सेंट पीटर्स स्क्वायर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 150 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि शामिल होंगे.
बंगाल पुलिस की साइबर टीम ने कहा, '24 अप्रैल 2025 को रिकॉर्ड किया गया यह वीडियो प्रदर्शन के एक हिस्से को दिखाता है, जिसमें प्रदर्शनकारी पाकिस्तान का झंडा जलाते हुए और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाते हुए नजर आते हैं. वीडियो के किसी भी हिस्से में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' या 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' जैसे नारे सुनाई नहीं देते. वास्तव में, तहफ्फुज अवकाफ कमेटी के संयोजक मुफ्ती सईद असद कासमी ने स्पष्ट किया कि इस प्रदर्शन के दौरान 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' और 'संविधान जिंदाबाद' जैसे नारे लगाए गए थे.'
हमेशा से पाकिस्तान ने पर्दे के पीछे से आतंक को बढ़ावा देने का काम किया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिससे वो और आर्थिक तौर पर बर्बाद हो जाएगा.