बिहार के मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर पर पोस्ट करने के बाद नीतीश कुमार ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया. नए पोस्ट में नीतीश ने PM मोदी का आभार जताया है. वहीं, पश्चिम बंगाल में ED एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है. इस बार ईडी CRPF की 24 गाड़ियों के साथ TMC नेता शाहजहां शेख के घर पहुंची है. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. कर्पूरी ठाकुर पर पोस्ट कर नीतीश कुमार ने किया डिलीट, नए पोस्ट में PM मोदी का जताया आभार
केंद्र सरकार ने मंगलवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की. कई राजनीतिक दलों ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया. केंद्र सरकार का आभार जताने में बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीछे नहीं रहे. लेकिन पीएम मोदी को आभार जताती उनकी सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में आ गई है.
2. पश्चिम बंगाल में फिर ED का एक्शन, CRPF की 24 गाड़ियों के साथ TMC नेता के घर पहुंची टीम
पश्चिम बंगाल के राशन घोटाले से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख के घर पर पहुची हैं. यह वही TMC नेता हैं, जिनके घर 5 जनवरी को पहुंची ED की टीम पर भीड़ ने हमला किया था.
3. बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा- भाजपा ने खत्म किया राम मंदिर का मुद्दा
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी का मानना है कि भाजपा ने अयोध्या के मुद्दे को खत्म कर दिया है और अब सभी को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की ‘सारे कलह’ को विदाई देने की नसीहत पर अमल करना चाहिये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा गरमाये गये राम मंदिर मुद्दे को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने खत्म कर दिया है.
सामाजिक न्याय के पुरोधा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की आज 100वीं जन्म जयंती है. एक दिन पहले ही मंगलवार को भारत सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा की है. दिवंगत कर्पूरी ठाकुर अपने सागदीपूर्ण जीवन के कारण जननायक के नाम से मशहूर थे.
5. ठंड के बीच दिल्ली में बूंदाबांदी, यूपी से पंजाब तक कोल्ड डे की स्थिति, पाला भी बढ़ाएगा परेशानी!
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो उत्तर भारत के राज्यों में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. वहीं, यूपी, पंजाब, हरियाणा और बिहार के कई इलाकों में अगले 5 दिनों तक घना कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं, हल्की बूंदाबांदी के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है.