scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 दिसंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 दिसंबर 2024 की खबरें और समाचार: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए अब 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. महाराष्ट्र की महायुति सरकार में शनिवार को विभागों का बंटवारा कर दिया गया. वहीं, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सलाहकार डॉ. तौहीद हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने आधिकारिक तौर पर भारत सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस भेजने की मांग की है. 

Advertisement
X
स्कूली बच्चे. (फाइल फोटो)
स्कूली बच्चे. (फाइल फोटो)

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए अब 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. अब कक्षा 5 और 8 में वार्षिक परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण कर दिया जाएगा. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सलाहकार डॉ. तौहीद हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने आधिकारिक तौर पर भारत सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस भेजने की मांग की है. महाराष्ट्र की महायुति सरकार में शनिवार को विभागों का बंटवारा कर दिया गया. संभल के बाद यूपी के मुजफ्फरनगर में भी मुस्लिम बहुल इलाके में 54 साल पुराना एक प्राचीन शिव मंदिर मिला है. पढ़ें सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

1. सरकार ने खत्म की No Detention Policy, अब क्लास 5 व 8 में फेल होने पर नहीं होगा अगली क्लास में प्रमोशन

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए अब 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. अब कक्षा 5 और 8 में वार्षिक परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण कर दिया जाएगा. असफल छात्रों को दो महीने के भीतर दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा, लेकिन अगर वे दोबारा असफल होते हैं, तो उन्हें पदोन्नत नहीं किया जाएगा. स्कूल 8वीं कक्षा तक किसी छात्र को निष्कासित नहीं करेगा.

2. 'पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस भेजें...' बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने भारत से की मांग

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सलाहकार डॉ. तौहीद हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने आधिकारिक तौर पर भारत सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस भेजने की मांग की है. हुसैन ने आज मंत्रालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश ने भारत सरकार को एक "नोट वर्बल" भेजा है, जिसमें देश में न्यायिक प्रक्रिया का सामना करने के लिए हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की गई है.

Advertisement

3. विभाग बंटवारे के बाद अब महायुति सरकार में संरक्षक मंत्री बनने की होड़, तीनों दलों के मंत्रियों ने किया दावा

महाराष्ट्र की महायुति सरकार में शनिवार को विभागों का बंटवारा कर दिया गया. कई वरिष्ठ मंत्री जिन्हें अच्छे विभाग नहीं मिले हैं, वे अपने जिले का संरक्षक मंत्री पद पाने की उम्मीद कर रहे हैं. खासकर बीड, छत्रपति संभाजीनगर, रायगढ़, नासिक, सतारा जिलों का संरक्षक मंत्री पद पाने के लिए संबंधित मंत्रियों के जिलों में होड़ मची हुई है.

4. मुजफ्फरनगर: 54 साल पुराने शिव मंदिर में हुई पूजा, मुस्लिमों ने श्रद्धालुओं पर बरसाए फूल

संभल के बाद यूपी के मुजफ्फरनगर में भी मुस्लिम बहुल इलाके में 54 साल पुराना एक प्राचीन शिव मंदिर मिला है. खंडहर हो चुके इस शिव मंदिर का शुद्धिकरण स्वामी यशवीर महाराज ने किया. इस मौके पर सैकड़ों लोग वहां मौजूद रहे, जिन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

5. पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ी... ठाणे के अस्पताल में भर्ती

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत खराब हो गई है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत काफी गंभीर थी. इसी के चलते कांबली को ठाणे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, उनकी हालत स्थिर जरूर है, लेकिन अब भी चिंताजनक बनी हुई है. बता दें कि कांबली की हालत शनिवार को ही काफी ज्यादा बिगड़ गई थी. इसी दिन उन्हें तत्काल ठाणे के आकृति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत में अब भी सुधार नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement