आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को अध्यक्ष पद से हटा दिया है. सैफ अली खान ने उस ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की, जो घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे. CM योगी और सभी मंत्रियों ने कुंभ में लगाई डुबकी, किया गंगा पूजन, कैबिनेट मीटिंग में लिए गए बड़े फैसले. सरकारी डॉक्टर्स ने आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की देखरेख करने से किया इनकार, किसानों पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप.
महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है. पुष्पक एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया. जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह थी. इसके बाद कई लोगों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस विपरीत दिशा से आ रही थी, इससे कई यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. इस भीषण हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. जलगांव से 20 किलोमीटर दूर पुष्पक एक्सप्रेस से कुछ यात्री ट्रेन में आग लगने की अफवाह के चलते ट्रेन से कूद गए.
JDU ने मणिपुर में वीरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, NDA से अलग होने का जारी किया था लेटर
नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को अध्यक्ष पद से हटा दिया है. पार्टी ने ये फैसला उनके द्वारा मणिपुर के राज्यपाल को लिखे पत्र के बाद लिया है. इस पत्र में उन्होंने बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था. वीरेंद्र सिंह को अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बारे में जानकारी देते हुए जेडीयू ने कहा, जनता दल यूनाइटेड ने मणिपुर प्रदेश के अपने पार्टी अध्यक्ष, जिसने यह पत्र लिखा था वीरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया दिया है. अनुशासनहीनता के आरोप में वीरेंद्र सिंह को पदमुक्त कर दिया गया है.
सैफ अली खान से 5 मिनट मुलाकात, क्या हुई बात? जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने बताया सबकुछ
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के पिछले कुछ दिन बेहद मुश्किल गुजरे, लेकिन अब वो घर पर हैं और आराम कर रहे हैं. सैफ पर जिस रात हमला हुआ, उसके बाद वो बेटे तैमूर के साथ ऑटो में अस्पताल पहुंचे थे. उन्हें अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बताया था कि सैफ कितनी गंभीर हालत में थे, वो तुरंत उन्हें लीलावती अस्पताल ले गए थे. घटना के 5 दिन बाद सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, इसके अगले दिन ही वो ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मिले. सैफ ने उन्हें गले लगाया और मुश्किल वक्त में मदद करने के लिए शुक्रिया अदा किया.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के त्रिवेणी संकुल पहुंचे और यहां पर कैबिनेट मंत्रियों के साथ महाकुंभ को लेकर स्पेशल मीटिंग हुई. इस मीटिंग के लिए यूपी कैबिनेट के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया था, जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई. मीटिंग के बाद पूरी कैबिनेट ने संगम में डुबकी लगाई और गंगा पूजन किया. बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मैं पूरे मंत्रिपरिषद की ओर से महाकुंभ में आए हुए तमाम संतो और श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं. पहली बार महाकुंभ में पूरा मंत्रिपरिषद मौजूद है. प्रदेश के विकास से जुड़े हुए मुद्दों पर चर्चा हुई है."
किसानों की कई मांगों को लेकर पिछले 58 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एक विशेष मेडिकल टीम का गठन किया था. डल्लेवाल को मंगलवार की रात कई बार ग्लूकोज की ड्रिप चढ़ाई गई, जिसके कारण उनका हाथ सूज गया. इसके बाद डल्लेवाल ने अपना इलाज कराने से इनकार कर दिया और कहा कि वह ऐसा तभी करेंगे जब प्रशासन के अधिकारी किसानों से मिलने खनौरी बॉर्डर पर आएंगे.