scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 अगस्त, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 अगस्त, 2024 की खबरें और समाचार: पीएम मोदी आज पोलैंड के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा ले सकते हैं. दिल्ली एनसीआर में आज टैक्सी और ऑटो चालकर हड़ताल पर हैं.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

पोलैंड दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का वहां शानदार स्वागत किया गया है और एयरपोर्ट से लेकर होटल तक जमकर मोदी मोदी के नारे लगे.  कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्याकांड के मामले ने ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के बीच बड़े मतभेदों को सामने ला दिया है. सोशल मीडिया और स्थानीय संगठनों द्वारा फैलाए जा रहे संदेशों में दावा किया जा रहा है कि भारत ने यह कदम बांग्लादेश में हाल ही में सत्ता परिवर्तन के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध के रूप में उठाया है. दिल्ली एनसीआर में आज टैक्सी और ऑटो चालकर हड़ताल पर हैं.पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें- 

न प्रोटेस्ट में दिखे, न मुखर हैं अभिषेक बनर्जी... कोलकाता कांड पर घिरीं ममता बनर्जी की भतीजे से बढ़ रहीं दूरियां?
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना के विरोध में देशभर में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मामले में बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट तक फटकार सुननी पड़ी है. इन सबके बीच इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (दीदी) और उनके भतीजे, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी के बीच बड़े मतभेद भी खुलकर सामने आ गए हैं.

पोलैंड के PM-राष्ट्रपति से मुलाकात, बिजनेस लीडर्स-इन्फ्लुएंसर्स से मुलाकात... आज पीएम मोदी के दौरे में क्या है खास?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यह बीते 45 सालों में भारत के किसी प्रधानमंत्री का पहला पोलैंड दौरा है. उन्होंने यात्रा के पहले दिन नवानगर के जाम साहब स्मारक और कोल्हापुर महाराज के स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि दी और बाद में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. वहीं, यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को पीएम मोदी पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

दिल्ली-NCR में आज बढ़ सकती हैं लोगों की दिक्कतें, हड़ताल की वजह से सड़कों पर नहीं उतरेंगे 4 लाख ऑटो-टैक्सी
ऑटो-टैक्सी चालकों की दो दिवसीय हड़ताल के बीच राजधानी दिल्ली में आज लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल दिल्ली-एनसीआर में ऑटो और टैक्सी चालक यूनियनों ने ऐप-आधारित कैब सेवाओं के कारण उनकी आजीविका पर पड़ने वाले बढ़ते प्रभाव के विरोध में आज से हड़ताल की घोषणा की है.हड़ताल में दिल्ली-एनसीआर के 15 से अधिक यूनियन शामिल हैं. एक आंकड़े के तहत हड़ताल की वजह से चार लाख टैक्सी सड़कों पर नहीं उतरेंगी.

भारत के खिलाफ भड़काने के लिए बांग्लादेश में कट्टरपंथी चला रहे 'बाढ़ बम' का प्रोपेगेंडा... सामने आया Video
हाल ही में बांग्लादेश में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद देश में भारत विरोधी प्रोपेगेंडा जोर पकड़ रहा है. कई संगठनों ने आरोप लगाया है कि भारत ने त्रिपुरा के ताम्बूर जलविद्युत परियोजना के बांध को खोल दिया जो कि बांग्लादेश में अप्रत्याशित बाढ़ का कारण बना, जिससे कई जिलों में भारी तबाही हुई है.आरोप है कि त्रिपुरा में स्थित ताम्बूर बांध को अचानक खोल दिया गया, जिससे बांग्लादेश की कई निचली बस्तियां जलमग्न हो गईं. इन आरोपों के मुताबिक, भारत ने बिना किसी पूर्व सूचना के बांध के गेट खोल दिए, जिससे बांग्लादेश के बड़े हिस्से में पानी भर गया.

Advertisement

जो रूट इतिहास रचने के करीब... रोहित शर्मा कोसों दूर, विराट कोहली टॉप-10 में भी नहीं
श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है. पहला मुकाबला बुधवार (21 अगस्त) से मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. मुकाबले में श्रीलंकाई टीम पहले दिन 236 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बगैर विकेट गंवाए 22 रन बना दिए. इस टेस्ट सीरीज में सभी की नजरें स्टार इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट पर रहने वाली हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement