खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. उन्होंने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. दुनियाभर में मंकीपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. असल खतरे की घंटी तो यूरोप में बजी जहां पर पहली बार रिकॉर्ड संख्या में मंकीपॉक्स के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. ज्ञानवापी मामले में शिवलिंग वाले दावों पर विवादित पोस्ट शेयर करने वाले डीयू प्रोफेसर रतन लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
भारत में हालात ठीक नहीं, BJP ने चारों तरफ केरोसिन छिड़क रखा है..कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. उन्होंने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पहले जैसा भारत हासिल करना चाहती है. इसके लिए लड़ाई लड़ रही है. जबकि बीजेपी हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. राहुल ने चीन को लेकर केंद्र सरकार को भी घेरा.
यूरोप में पहली बार तेज हुआ Monkeypox का कहर, 'महामारी' घोषित करने पर छिड़ी बहस
दुनियाभर में मंकीपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. असल खतरे की घंटी तो यूरोप में बजी जहां पर पहली बार रिकॉर्ड संख्या में मंकीपॉक्स के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. अभी तक यूरोप में 100 के करीब मंकीपॉक्स मरीज मिल चुके हैं. इस ट्रेंड को गंभीरता से लेते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक इमरजेंसी बैठक की है. उस बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. बहस इस बात पर भी रही क्या मंकीपॉक्स को महामारी घोषित कर देना चाहिए.
ज्ञानवापी: शिवलिंग पर विवादित पोस्ट करने वाले डीयू प्रोफेसर रतन लाल गिरफ्तार
ज्ञानवापी मामले में शिवलिंग वाले दावों पर विवादित पोस्ट शेयर करने वाले डीयू प्रोफेसर रतन लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया. डॉ रतनलाल के खिलाफ धर्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत दर्ज हुई थी. सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने रतन लाल के खिलाफ वो केस दर्ज करवाया था.
UP: टिकैत से अलग होकर एक्शन में नया किसान संगठन, योगी सरकार को वादे पूरे करने की चेतावनी
राकेश टिकैत की भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) से अलग होकर राजेश सिंह चौहान ने भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के गठन का ऐलान किया था. अब ये नया किसान संगठन एक्शन में आता नजर आ रहा है. बीकेयू अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी की सरकार को विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से किए वादे पूरे करने की चेतावनी दी है.
'रिश्तेदारों को भेज देंगे रिकॉर्डिंग', बैंककर्मी को चाहिए थी कामवाली, लुट गए 52 लाख
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तालकटोरा इलाके में रहने वाले एक बैंक कर्मचारी को नौकरानी की तलाश थी. गूगल पर सर्च किया तो कुछ देर बाद बैंककर्मी के पास एक अनजान शख्स का कॉल आता है और वह कामवाली उपलब्ध कराने का ऑफर देता है. इसके बाद कपल गोल्स नाम की डेटिंग कंपनी पर पैसा लेकर रजिस्ट्रेशन कराया गया और कुछ कामवाली महिलाओं की फोटो भेजकर सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिया. बैंककर्मी से कहा गया कि जिस महिला को वह चुनेगा, वही उसके पास काम के लिए भेज दी जाएगी. इतना ही नहीं, पीड़ित व्यक्ति से सिक्योरिटी और एनपीए के पैसे भी मांगे गए.