scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 मार्च 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 21 मार्च 2024 की खबरें और समाचार: बदायूं डबल मर्डर केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. साजिद जिस पत्नी की बीमारी के बहाने 5 हजार रुपए लेने पहुंचा था, वह एकदम स्वस्थ है. वहीं, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ईडी के एक्शन पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.

Advertisement
X
व्लादिमीर पुतिन और वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ पीएम मोदी (File Photo)
व्लादिमीर पुतिन और वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ पीएम मोदी (File Photo)

बदायूं डबल मर्डर केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. साजिद जिस पत्नी की बीमारी के बहाने 5 हजार रुपए लेने पहुंचा था, वह एकदम स्वस्थ है. वहीं, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ईडी के एक्शन पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. 'ED के एक्शन पर रोक लगाएं', पूछताछ से पहले अरविंद केजरीवाल की दिल्ली हाई कोर्ट में नई अर्जी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली हाई कोर्ट में नई याचिका दायर की है. केजरीवाल के द्वारा दायर की गई ताजी याचिका में हाई कोर्ट से मांग की गई है कि ईडी को 'कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं' करने का निर्देश दिया जाए. सीएम केजरीवाल ने उच्च न्यायलय से कहा कि ईडी को अदालत के समक्ष यह आश्वासन देना चाहिए कि अगर मैं समन का पालन करता हूं, तो मेरे खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.

2. साजिद ने पत्नी के बारे में बोला था झूठ, तो क्या पूरी प्लानिंग के साथ किया बच्चों का मर्डर?

बदायूं डबल मर्डर मामले (Badaun Double Murder Case) में नया ट्विस्ट सामने आया है. दो मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया साजिद अपनी जिस पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर पांच हजार रुपये उधार लेने पास गया था, उस साजिद की पत्नी ठीक है, न वह अस्पताल में भर्ती है, न वह गर्भवती है. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या साजिद ने पूरी प्लानिंग के साथ बच्चों की हत्या की. 'आजतक' की टीम साजिद की ससुराल ददमई पहुंची, जहां साजिद की पत्नी सना और सास मिस्कीन से बात की.

Advertisement

3. PM मोदी को रूस और यूक्रेन से न्योता, लोकसभा चुनाव के बाद पुतिन-जेलेंस्की दोनों ने बुलाया!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जंग की आग में झुलस रहे रूस और यूक्रेन ने अपने यहां आने का न्योता दिया है. व्लादिमीर पुतिन और वोलोडिमिर जेलेंस्की दोनों ने ही पीएम मोदी को अपने देशों में आने का न्योता दिया है. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों से बात की. बात चीत के दौरान PM मोदी ने दोनों देशों के बीच शांति के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. सूत्रों के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों ने ही लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी को अपने-अपने देश में आमंत्रित किया.

4. कौन हैं भगवत शरण गंगवार? जिन्हें पीलीभीत से अखिलेश ने दिया लोकसभा टिकट 

समाजवादी पार्टी ने पीलीभीत लोकसभा सीट पर पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार को कैंडिडेट बनाया है. टिकट की घोषणा होने के बाद भगवत सरन गंगवार ने मीडिया से बातचीत की और कहा, हम नए नहीं हैं. बहुत चुनाव लड़ चुके हैं. बहुत चुनाव जीते हैं. बहुत चुनाव हारे भी हैं और पूरी बरेली हमारे बारे में जानती है. हमारे प्राथमिकता में गरीब, जरूरतमंद और बीमार-विधवा महिलाएं हैं.

5. नोएडा में अनुबंधित पार्किंग संचालकों की दबंगई का VIDEO वायरल, दो बुजुर्गों को कार सहित क्रेन से खींचा

Advertisement

नोएडा में कॉन्ट्रैक्ट पार्किंग स्टाफ की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक क्रेन लाल रंग की हैचबैक कार को खींचकर ले जा रही है, जबकि दो वरिष्ठ नागरिक उसके अंदर बैठे हुए हैं. कार में बैठे दो वरिष्ठ नागरिकों ने नोएडा में अनुबंधित पार्किंग कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वे अस्पताल जा रहे थे, तभी अनुबंधित पार्किंग कर्मियों ने उनकी कार को अवैध तरीके से टो कर लिया. दोनों वरिष्ठ नागरिकों में से एक हार्ट पेशेंट है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement