खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा. बीजेपी ने आज शाम को दो बहुप्रतीक्षित सीटों कैसरगंज और रायबरेली से अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. कैसरगंज से बृजभूषण के बेटे करण भूषण सिंह को टिकट मिली है तो वहीं रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह मैदान में उतारे गए हैं. जेपी नड्डा ने बिहार के अररिया में चुनावी जनसभा की और RJD पर निशाना साधते हुए तंज कसा, साथ ही उसे रिश्वतखोर बताया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, सड़क हादसे में उनके ममेरे भाई का निधन हो गया है.
कैसरगंज से बृजभूषण के बेटे को टिकट, BJP ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को उतारा
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बहु प्रतीक्षित रायबरेली सीट और कैसरगंज के उम्मीदवारों के नाम से पत्ते खुल गए हैं. जैसी कि चर्चा थी, उसी के अनुसार कैसरगंज सीट से पार्टी ने बृजभूषण के बेटे करण भूषण को टिकट दी गई है. वहीं पार्टी ने रायबरेली के उम्मीदवार के नाम का भी खुलासा कर दिया है. पार्टी ने यहां दिनेश प्रताप सिंह को उतारा है.
'RJD का मतलब रिश्वतखोर जंगलराज दल...', अररिया में जेपी नड्डा का तंज
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को अररिया में चुनावी जनसभा की. इस दौरान उन्होंने संबोधन में इंडी गठबंधन को जमकर घेरा, साथ ही लालू परिवार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 10 साल से सेवा कर कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य गरीब कल्याण और सुशासन है तो दूसरे तरफ राजद और कांग्रेस है जो परिवार कल्याण और कुशासन की ओर ले जाएगी. इसके साथ ही अपने संबोधन के दौरान नड्डा ने RJD का फुलफॉर्म भी बताया और कहा कि इसका मतलब रिश्वत खोर जंगलराज दल है.
Suresh Raina Brother Death: IPL के बीच सुरेश रैना के परिवार पर आई आफत, ममेरे भाई का हिट एंड रन में निधन
पूर्व भारतीय भारतीय क्रिकेटर और इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, रैना के ममेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई है. रैना के ममेरे भाई को टक्कर मारने के बाद टैक्सी ड्राइवर फरार हो गया, बाद में उसे हिरासत में लिया गया. मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में सामने आया.
अमेरिका में कैसे शुरू हुआ इजरायल के विरोध में प्रोटेस्ट, जानिए कौन हैं इनके पीछे, क्या है डिमांड
इजरायल और हमास की जंग के बाद से वैश्विक तनाव बना हुआ है. गाजा पर इजरायली हमले का विरोध अमेरिकी यूनिवर्सिटीज में जोरों-शोरों से हो रहा है. बीते कुछ हफ्ते से हो रहे इन प्रोटेस्ट में अब तक कई छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन अमेरिका में ये छात्र किन संगठनों की अगुवाई में सड़कों पर उतरे हैं और आखिर किन मांगों के साथ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अमेरिका के दो दर्जन से ज्यादा कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में छात्रों का प्रोटेस्ट जारी है. ये छात्र गाजा में सीजफायर जैसे प्रमुख मांग के साथ इजरायल के हमले का विरोध कर रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है. सुप्रीम कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) में एक तिहाई महिला आरक्षण लागू करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने बीडी कौशिक के मामले में कोर्ट के पुराने फैसले को स्पष्ट करते हुए ये निर्देश दिए हैं.