scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 2 अगस्त 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

राजधानी दिल्ली में संचालित आशा किरण शेल्टर होम में 14 लोगों की मौत की खबर आई है. इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. नौकरी न मिलने से बेंगलुरु के एक युवक ने कुछ ऐसा कि वह चर्चा का विषय बन गया है. दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई है.

Advertisement
X
रोहिणी में स्थित आशा किरण शेल्टर होम
रोहिणी में स्थित आशा किरण शेल्टर होम

राजधानी दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई है. राजधानी दिल्ली में संचालित आशा किरण शेल्टर होम में 14 लोगों की मौत की खबर आई है. इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. नौकरी न मिलने से बेंगलुरु के एक युवक ने कुछ ऐसा कि वह चर्चा का विषय बन गया है. युवक ने इंदौर आईआईटी कैंपस में बने स्कूल को उड़ाने की धमकी दे डाली. सूचना के बाद धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें..

'शुक्र है, पानी पर जुर्माना नहीं लगाया', दिल्ली HC की पुलिस को फटकार, CBI को सौंपी कोचिंग हादसे की जांच

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबने से हुई छात्रों की मौतों पर पुलिस को कड़ी फटकार लगाई और अब तक की गई जांच पर सवाल उठाए. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जांच के तरीके पर पुलिस को फटकार लगाई. जज ने दिल्ली पुलिस के वकील से कहा, 'गनीमत है कि आपने बेसमेंट में घुसने के लिए बारिश के पानी का चालान नहीं काटा.' कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है.

Advertisement

नौकरी न मिलने से था हताश, कंप्यूटर में मास्टर ने खुद को बताया पाकिस्तानी एजेंट और IIT कैंपस में बने स्कूल को उड़ाने की दी धमकी

पढ़ा-लिखा होने पर भी नौकरी न मिलने से नाराज होकर एक बेरोजगार युवक ने इंदौर आईआईटी कैंपस में बने स्कूल को उड़ाने की धमकी दे डाली. सूचना के बाद धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने ई मेल के जरिए धमकी भरा मैसेज भेजकर खुद के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का सदस्य बताया था और कहा कि आने वाले 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर आईआईटी कैंपस सिमरोल स्थित केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ने वाला है.

500 की कैपेसिटी वाले आशा किरण होम में 950 लोग, 25 को TB... एक महीने में 13 की मौत के बाद कई खुलासे

दिल्ली में मंदबुद्धि बच्चों के लिए बनाया गया आशा किरण होम अब बच्चों के लिए डेथ चैंबर बन रहा है. आजतक से बातचीत में आशा किरण में काम करने वाली महिला ने बताया कि अंदर के हालात बेहद खराब हैं. बच्चों को जो सुविधा पहले मिलती थी वह अब नहीं मिलती है. ना ही बच्चों को प्रॉपर डाइट मिलती है. 4 साल पहले तक बच्चों को दूध अंडा सब मिलता था, लेकिन अब सब बंद कर दिया गया. सिर्फ दाल रोटी मिलती है. महिला ने बताया कि अंदर अभी भी कम से कम 20 से 25 बच्चों को टीबी की बीमारी है. इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा सेंटर पहुंच गई हैं. SDM ऑफिस के सूत्रों ने बताया कि शेल्टर होम की क्षमता लगभग 500 है, लेकिन अंदर लगभग 950 लोग हैं.

Advertisement

Indian Hockey Team, Paris Olympics 2024: हॉकी में भारतीय टीम की यादगार जीत, ऑस्ट्रेलिया को 52 साल बाद हराया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना आखिरी ग्रुप मैच ऑस्ट्रेलिया से खेला. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया. 2 अगस्त (शुक्रवार) को खेले गए इस मैच में भारत की ओर से अभिषेक (18वें मिनट) और कप्तान हरमनप्रीत सिंह (13वें एवं 33 मिनट) ने गोल दागे. वहीं कंगारू टीम की ओर से टॉम क्रेग (25वें मिनट) और ब्लेक गोवर्स (55वें मिनट) ने स्कोर किए.

Manu Bhaker Paris Olympics 2024 Medal Hat trick: मनु भाकर की महाहैट्रिक करीब, ओलंपिक के इस इवेंट में टारगेट पर होगा गोल्ड, रचेंगी इत‍िहास

पेरिस ओलंप‍िक में मनु भाकर 'धाकड़' एथलीट बनकर उभरी हैं. उन्होंने एक के बाद एक दो मेडल जीतकर अपना नाम इत‍िहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है. अब मनु के पास एक और इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के करीब हैं. मनु भाकर ने आज (2 अगस्त को) वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाई. मनु कुल 590 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. ईशा सिंह ने निराश किया, वह 18वें पोजीशन पर रहीं. फाइनल मुकाबला कल (3 अगस्त) भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement