इजरायल और हमास के बीज जारी जंग के बीच अमेरिका ने अमेरिकी युद्धपोत इजरायल भेज दिए हैं. यूएस के इस कदम से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भड़क गए हैं. इसके बाद उन्होंने काला सागर में किंजल हाइपरसोनिक मिसाइल उतार दी है. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. अमेरिका ने इजरायल भेजे अमेरिकी युद्धपोत तो भड़के पुतिन, काला सागर में उतारी किंजल हाइपरसोनिक मिसाइल
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. हमास ने जब दो हफ्ते पहले इजरायल पर हमला किया, अमेरिका इसके ठीक तुरंत बाद ही इजरायल के समर्थन में आ गया. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हर प्रकार से सहायता का भरोसा दिया और चंद घंटों बाद ही सैन्य बेड़े इजरायल की ओर रवाना किए. कुल मिलाकर अमेरिका पूरी गहराई से इजरायल और फिलिस्तीनी संघर्ष में उतरता जा रहा है, लेकिन इस बात से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की पेशानियों पर बल पड़ने लगे हैं. आखिर उनकी चिंता का कारण क्या है?
2. जहां से एंटी-टैंक मिसाइल निकले, वहीं गिराओ बम... हिज्बुल्ला को कुचलने का इजरायल का TIT FOR TAT प्लान
इजरायल और हमास के बीच बीते 12 दिनों से युद्ध जारी है. इस दौरान लेबनान का संगठन हिज्बुल्ला भी इजरायल पर एंटी-टैंक मिसाइलें छोड़ रहा है. लेबनान की ओर से हिज्बुल्ला के लड़ाकों ने बुधवार को भी गोलीबारी की थी. इसके जवाब में इजरायली सेना ने जैसे को तैसा की तर्ज पर जवाब देते हुए हिज्बुल्ला के सैन्य ठिकानों पर हमला कर दिया.
3. लड़ाई गाजा की और भारत में सियासी बवाल... पवार के बयान पर भूचाल, फडणवीस और हिमंता ने कही ये बात
इजरायल और हमास की जंग के बीच इस मुद्दे पर महाराष्ट्र में सियासी हलचल बढ़ गई है. जंग के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार खुलकर फिलिस्तीन के समर्थन में उतर आए हैं तो वहीं दूसरी तरफ देवेंद्र फडणवीस और हिमंता बिस्वा सरमा ने पवार पर निशाना साधा है.
4. बहू की साजिश, मामी का साथ फिर मौत का तांडव, 20 दिन में परिवार के 5 सदस्यों की हत्या
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रोंगटे खड़े करने वाली घटना घटी. यहां पर 20 दिन के अंदर-अंदर एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई और तीन सदस्य तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं. सभी को एक जैसे लक्षण नजर आए थे. उनके शरीर में दर्द रहता था. बोलने में दिक्कत होती थी और होंठ काले पढ़ते जा रहे थे. इस मामले ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए थे. पुलिस ने कई टीमें बनाई. झारखंड से लेकर तेलंगाना तक अपने नेटवर्क को एक्टिव किया. फिर दो सच्चाई निकल कर सामने आई, वो बहुत ही हैरान करने वाली निकली.
5. गाजा के पीड़ितों के लिए खुले मदद के दरवाजे, अमेरिका के प्रस्ताव पर इजरायल ने रखी ये शर्तें
सिर्फ 4 घंटों के इजरायल आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कई बड़ी बातें कहीं. सबसे बड़ा बयान उन्होंने इजरायल के दुश्मनों को दिया कि इजरायल अकेला नहीं है, अमेरिका उसके साथ खड़ा है. गाजा के अस्पताल में हुए रॉकेट अटैक में 500 मौतों पर बाइडेन ने इजरायल को क्लीनचिट देते हुए कह दिया है कि ISIS से भी बदतर हमास के खिलाफ इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है. बाइडेन के आह्वान पर इजरायल ने मिस्र को गाजा पट्टी में सीमित मात्रा में मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति देने की घोषणा कर दी है.