scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 जून 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक के गले में बेल्ट बांधकर उसे कुत्ता बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन शुरू हो गया है. बिहार में एक और मामले में नीतीश सरकार घिरती नजर आ रही है.

Advertisement
X
भोपाल में आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
भोपाल में आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक के गले में बेल्ट बांधकर उसे कुत्ता बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन शुरू हो गया है. बिहार में एक और मामले में नीतीश सरकार घिरती नजर आ रही है. प्रदेश में 102 आपात सेवा के तहत चलने वाली 2125 एंबुलेंस को चलाने का ठेका जिस कंपनी को दिया गया, वह जदयू सांसद के रिश्तेदारों की है. आर्थिक बदहाली और विदेशी मुद्रा की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए एक उम्मीद के तौर पर देखी जा रही ऑयल डील को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है.

भोपाल: युवक के गले में पट्टा डालकर घुमाने वालों पर एक्शन, आरोपी समीर का घर प्रशासन ने तोड़ा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक के गले में बेल्ट बांधकर उसे कुत्ता बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन शुरू हो गया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब उनमें से एक के घर को भी तोड़ा गया है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि अवैध तरीके से बनाए गए हिस्से को तोड़कर हटाया गया है.

नियम बदले, HC की बात टाली... बिहार में JDU सांसद के रिश्तेदारों को यूं मिला 1600 करोड़ का एंबुलेंस कॉन्ट्रैक्ट

बिहार में एक और मामले में नीतीश सरकार घिरती नजर आ रही है. प्रदेश में 102 आपात सेवा के तहत चलने वाली 2125 एंबुलेंस को चलाने का ठेका जिस कंपनी को दिया गया, वह जदयू सांसद के रिश्तेदारों की है. 1600 करोड़ रुपये के इस ठेके के आवंटन में नियमों की अनदेखी के साथ ही, निविदा के नियम भी बदले जाने के आरोप हैं. खास बात यह है कि जब बिहार में जदयू-बीजेपी गठबंधन की सरकार थी, तब इस मामले को राजद के ही विधायकों ने उठाया था, लेकिन जैसे ही सरकार से बीजेपी बाहर और राजद अंदर हुई, तो मामला भी ठंडे बस्ते में चला गया.

Advertisement

सस्ते तेल को लेकर खुशी से फूला नहीं समा रहा पाकिस्तान, रूस ने खोल दी पोल

आर्थिक बदहाली और विदेशी मुद्रा की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए एक उम्मीद के तौर पर देखी जा रही ऑयल डील को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. रूस से तेल खरीद में पाकिस्तान को मिल रहे स्पेशल डिस्काउंट से पर्दा उठाते हुए रूस ने शुक्रवार को कहा कि तेल खरीद के लिए पाकिस्तान को कोई स्पेशल छूट नहीं दी गई है. रूस ने इस बात की पुष्टि की है कि उसने पाकिस्तान को तेल सप्लाई शुरू कर दी है. पाकिस्तान इसका भुगतान चीनी करेंसी में कर रहा है.

भाजपा-जजपा गठबंधन : BJP नेतृत्व का संकेत, हरियाणा लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी पार्टी

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी (बीजेपी-जेजेपी) गठबंधन के दोनों पक्षों के नेताओं द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ परोक्ष रूप से हमला करने के बाद गठबंधन में निराशा देखी जा रही है. हालांकि, गठबंधन को लेकर किसी पार्टी का नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जनता से अपील की कि सभी 10 सीटों पर भाजपा को वोट दें. इससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ने के मूड में है.

Advertisement

थम नहीं रहीं यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें, अब इस मामले में वारंट जारी

चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ बेतिया कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया है. चनपटिया क्षेत्र से बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान मारपीट और रंगदारी मांगने के आरोप में न्यायालय ने वारंट जारी किया है. मनीष भी उसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहा था.
 

Advertisement
Advertisement