बीजेपी नेता और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवती ने हिंसा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, मैं केंद्रीय गृह मंत्री से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की अपील करता हूं. बंगाल में अगला चुनाव सेना की मौजूदगी में कराया जाए. हम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे यहां के शक्ति विहार इलाके में स्थित एक चार मंजिला इमारत भराभरा कर गिर गई. इमारत के गिरने से करीब दो दर्जन लोग मलबे में दब गए. फिलहाल 18 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से 14 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस ने घोषणा की कि वह आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन नहीं करेगी और गुजरात में दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए आगामी उपचुनाव अकेले लड़ेगी. हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में 19 से 21 अप्रैल तक आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय तब्लीगी जमात जलसे को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं, अमेरिका अब रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते के हिस्से के रूप में क्रीमिया पर रूस के नियंत्रण को मान्यता देने को तैयार हो सकता है. पढ़ें शनिवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
1. 'बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाएं, सेना की मौजूदगी में हों चुनाव...', बोले BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद राजनीतिक उफान देखने को मिल रहा है. बीजेपी नेता और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवती ने हिंसा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, मैं केंद्रीय गृह मंत्री से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की अपील करता हूं. बंगाल में अगला चुनाव सेना की मौजूदगी में कराया जाए. हम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं.
2. दिल्ली के दयालपुर में देर रात गिरी चार मंजिला इमारत, 4 लोगों की मौत, मलबे से निकाले गए 18 लोग
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. रात करीब 3 बजे यहां के शक्ति विहार इलाके में स्थित एक चार मंजिला इमारत भराभरा कर गिर गई. इमारत के गिरने से करीब दो दर्जन लोग मलबे में दब गए. फिलहाल 18 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से 14 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी-भी कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं.
3. 'गठबंधन धर्म नहीं निभा रही AAP', कांग्रेस ने गुजरात में तोड़ा गठबंधन, अकेले लड़ेगी उपचुनाव
कांग्रेस ने घोषणा की कि वह आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन नहीं करेगी और गुजरात में दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए आगामी उपचुनाव अकेले लड़ेगी. कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि पार्टी ने उपचुनावों में AAP से दूर रहने का फैसला किया है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने बिना उससे परामर्श किए विसावदर सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
4. 21 एकड़ में लगा पंडाल, 15 लाख मुस्लिम करेंगे शिरकत, नूंह में आज से तब्लीगी जमात का भव्य जलसा
हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में 19 से 21 अप्रैल तक आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय तब्लीगी जमात जलसे को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. जलसे में तब्लीगी जमात के अमीर मौलाना साद शिरकत करेंगे. इस जलसे में विभिन्न राज्यों के करीब 15 लाख जमाती शिरकत करेंगे, जिसे लेकर प्रशासन के साथ बैठकें चल रही हैं. वहीं स्थानीय लोगों के साथ भी बैठक कर सहयोग मांगा जा रहा है. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि जलसे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
5. क्रीमिया के रूसी कब्जे पर मुहर! जेलेंस्की को बड़ा झटका देने की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका अब रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते के हिस्से के रूप में क्रीमिया पर रूस के नियंत्रण को मान्यता देने को तैयार हो सकता है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों देशों के बीच सीजफायर स्थापित करने के लिए बातचीत कर रहे हैं.