scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 अप्रैल 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 अप्रैल, 2025 की खबरें और समाचार: JNU प्रशासन ने एक सीनियर फैकल्टी मेंबर को जापानी दूतावास की एक महिला कर्मी से जुड़े यौन उत्पीड़न के आरोप में बर्खास्त कर दिया है. हमास ने कहा कि हम गाजा में युद्ध खत्म करना चाहते हैं और सभी बंधकों को छोड़ना चाहते हैं. उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में आज, 18 अप्रैल को मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
JNU. (फाइल फोटो)
JNU. (फाइल फोटो)

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) प्रशासन ने एक सीनियर फैकल्टी मेंबर को जापानी दूतावास की एक महिला कर्मी से जुड़े यौन उत्पीड़न के आरोप में बर्खास्त कर दिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ये फैसला लंबी जांच के बाद लिया है. इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से चल रही जंग अब थमती नजर आ रही है. हमास ने कहा कि हम गाजा में युद्ध खत्म करना चाहते हैं और सभी बंधकों को छोड़ना चाहते हैं. हमास के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तीनी नागरिकों के बदले में हम बंधक बनाए गए सभी इजरायलियों को छोड़ना चाहते हैं. उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में आज, 18 अप्रैल को मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी इस समय अमेरिकी दौरे पर हैं. उन्होंने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. मुलाकात के बाद ट्रंप ने मेलोनी की दिल खोलकर तारीफ की. पढ़ें शुक्रवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

1. जापानी दूतावास की महिला कर्मी से छेड़छाड़ के आरोप में JNU प्रोफेसर बर्खास्त

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) प्रशासन ने एक सीनियर फैकल्टी मेंबर को जापानी दूतावास की एक महिला कर्मी से जुड़े यौन उत्पीड़न के आरोप में बर्खास्त कर दिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ये फैसला लंबी जांच के बाद लिया है. JNU सूत्रों के अनुसार, कथित घटना कुछ महीने पहले यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने पुष्टि की कि ये कोई अकेला मामला नहीं है और प्रोफेसर के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं.

2. इजरायल के ताबड़तोड़ अटैक के बाद सरेंडर मोड में हमास, बोला- 'बंद करो युद्ध, सारे बंधक छोड़ने को तैयार'

इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से चल रही जंग अब थमती नजर आ रही है. इजरायल के सामने हमास सरेंडर मोड में नजर आ रहा है. उसने कह दिया है कि अब युद्ध खत्म कर दिया जाना चाहिए. हमास ने कहा कि हम गाजा में युद्ध खत्म करना चाहते हैं और सभी बंधकों को छोड़ना चाहते हैं. हमास के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तीनी नागरिकों के बदले में हम बंधक बनाए गए सभी इजरायलियों को छोड़ना चाहते हैं.

Advertisement

3. जम्मू-कश्मीर-उत्तराखंड से बिहार तक आज आंधी-बारिश, गुजरात-राजस्थान में लू का अलर्ट

उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में आज, 18 अप्रैल को मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम में यह परिवर्तन सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है, जो नमी और अस्थिरता लेकर आ रहा है. इसकी अधिकतम तीव्रता 19 अप्रैल को होने की संभावना है. हालांकि, आज भी कई राज्यों में इसका असर देखने को मिलेगा.

4. साथ जिए, साथ मरे... पति की मौत का गम सहन नहीं कर सकी पत्नी, जहर खाकर दी जान, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

बिजनौर के मसनपुर गांव में एक ऐसी घटना सामने आई, जहां एक महिला ने अपने जीवनसाथी को खो दिया. महिला इस दुख को सहन नहीं कर पाई और जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. इसके बाद दोनों की अंतिम यात्रा साथ निकली, एक ही चिता पर पति-पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया.

5. 'दुनिया में आपके जैसा कोई नहीं...', इटली की PM मेलोनी के फैन हुए ट्रंप

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी इस समय अमेरिकी दौरे पर हैं. उन्होंने यहां व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. टैरिफ लगाए जाने के बाद मेलोनी यूरोप की पहली ऐसी नेता हैं, जिन्होंने अमेरिका पहुंचकर ट्रंप से मुलाकात की है. इस बीच ट्रंप ने मेलोनी की दिल खोलकर तारीफ की. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं उन्हें (मेलोनी) बहुत पसंद करता हूं. मुझे लगता है कि वह बेहतरीन प्रधानमंत्री है और इटली में बेहतरीन काम कर रही हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement