उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में आज, 18 अप्रैल को मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम में यह परिवर्तन सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है, जो नमी और अस्थिरता लेकर आ रहा है. इसकी अधिकतम तीव्रता 19 अप्रैल को होने की संभावना है. हालांकि आज भी कई राज्यों में इसका असर देखने को मिलेगा.
दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में आज दिन के समय तेज़ सतही हवाएं चलेंगी और अधिकतम तापमान घटकर 39 डिग्री सेल्सियस हो सकता है और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वहीं, दिल्ली में कल बहुत हल्की बारिश के साथ बिजली कड़कना और लगातार सतही हवाएं चलना जैसी स्थिति रहेगी.
इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट ने आज पश्चिमी हिमालयी राज्यों (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड) में 18 और 19 अप्रैल को बारिश के साथ हल्का से मध्यम हिमपात संभव है. 18 अप्रैल को पूर्वी बिहार, झारखंड के कुछ भागों और उत्तर पंजाब में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तटीय ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश संभव है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इन इलाकों में हीटवेव की संभावना
वहीं, उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत और गुजरात में अगले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है. पश्चिम राजस्थान में आज लू से लेकर तीव्र लू की स्थिति बन सकती है. पूर्वी राजस्थान में 19 अप्रैल के बीच लू चलने की संभावना है.