खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम है. आज ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट फैसला देते हुए कहा कि लोगों को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाने से नहीं रोका जा सकता. वहीं वाराणसी कोर्ट ने जानकारी लीक करने के आरोप में कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटा दिया है. वहीं हुंडई मोटर (Hyundai) ने Santro का उत्पादन बंद कर दिया है. वहीं भीषण गर्मी में राहत भरी खबर आई है कि इस महीने के अंत तक मॉनसून दस्तक दे देगा. जानिए मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
ज्ञानवापी पर SC का आदेश- शिवलिंग की जगह सुरक्षित रखें, नमाज पढ़ने से न रोका जाए
काशी में ज्ञानवापी मस्जिद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि अगर वहां कोई शिवलिंग है तो हम कहते हैं कि डीएम यह सुनिश्चित करें कि मुसलमानों के प्रार्थना करने के अधिकार को प्रभावित किए बिना शिवलिंग की रक्षा की जाए. निचली अदालत को निर्देश देना चाहते हैं कि जहां शिवलिंग मिला है, उस जगह को सुरक्षित रखा जाए. लेकिन लोगों को नमाज से ना रोका जाए.
Gyanvapi केस से कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा क्यों हटाए गए, जानिए वजह
ज्ञानवापी मामले में सुनवाई के दौरान वाराणसी कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को उनके पद से हटा दिया है. उन पर सर्वे के दौरान जानकारी लीक करने का आरोप लगा है. कहा गया कि उनकी तरफ से एक प्राइवेट कैमरामैन रखा गया था जो मीडिया को जानकारी दे रहा था. उनके व्यवहार को गैर जिम्मेदाराना बताया गया है. कोर्ट ने फैसले में यह स्पष्ट किया कि अजय प्रताप सिंह और विशाल सिंह अपने पद पर बने रहेंगे, सिर्फ अजय कुमार को हटाने का निर्णय लिया गया है.
मोदी सरकार के फैसले से मची हलचल के बीच मिस्र ने किया ये ऐलान
भारत सरकार ने गेहूं की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए इसके निर्यात पर रोक लगा दी थी. हालांकि, इस बीच मिस्र के सप्लाई मिनिस्टर अली मोसेल्ही ने बयान जारी कर कहा कि उनकी सरकार भारत से पांच लाख टन गेहूं खरीदेगी. मोसेल्ही ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि गेहूं खरीद को लेकर मिस्र के साथ हुए समझौते पर भारत सरकार का निर्यात बैन का फैसला लागू नहीं होगा. मिस्र की कैबिनेट ने सरकारी खरीदार को अपनी टेंडर प्रक्रिया को दरकिनार कर गेहूं सीधे देशों या कंपनियों से खरीदने को मंजूरी दी थी.
भारतीय बाजार से Hyundai Santro की विदाई, इस वजह से अब कंपनी नहीं बनाएगी ये कार!
हुंडई मोटर (Hyundai) की एंट्री लेवल हैचबैक Santro सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है, लेकिन अब इसके दीवानों को झटका लगने वाला है. Hyundai Motor India Limited ने Santro का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. हुंडई मोटर के तमिलनाडु प्लांट में इस कार का प्रोडक्शन होता था. यह कार पहली बार भारत में 1998 में लॉन्च हुई थी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न राज्य पिछले कई दिनों से चिलचिलाती गर्मी की वजह से तप रहे हैं. यूपी-बिहार, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में इन दिनों अत्यधिक गर्मी पड़ रही है. इस बीच देश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. अभी अंडमान और निकोबार के ऊपर मॉनसून पहुंचा है और माना जा रहा है कि 27 मई को केरल पहुंच जाएगा.