scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 दिसंबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 दिसंबर 2023 की खबरें और समाचार: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने राजस्थान से आरोपियों के मोबाइल के पार्ट्स बरामद किए हैं. ये मोबाइल पार्ट जली हालत में मिले हैं. राजस्थान में दोनों डिप्टी सीएम की शपथ के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल एक वकील ने कोर्ट में पीआईएल दायर कर कहा कि संविधान में डिप्टी सीएम नाम का कोई पद नहीं है.

Advertisement
X
संसद की सुरक्षा में चूक के आरोपियों के जले हुए फोन राजस्थान में मिले
संसद की सुरक्षा में चूक के आरोपियों के जले हुए फोन राजस्थान में मिले

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 दिसंबर 2023 की खबरें और समाचार: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने राजस्थान से आरोपियों के मोबाइल के पार्ट्स बरामद किए हैं. ये मोबाइल पार्ट जली हालत में मिले हैं. राजस्थान में दोनों डिप्टी सीएम की शपथ के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल एक वकील ने कोर्ट में पीआईएल दायर कर कहा कि संविधान में डिप्टी सीएम नाम का कोई पद नहीं है. पीएम मोदी ने कहा है कि संसद परिसर में हुई घटना चिंताजनक है और इसकी गहराई में जाना जरूरी है. कांग्रेस आलाकमान ने मध्य प्रदेश में कमल नाथ की जगह जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा की तरह कांग्रेस ने जातीय संतुलन साधने की कोशिश की है.

1- राजस्थान में मिले आरोपियों के मोबाइल के जले टुकड़े, संसद कांड में पुलिस के हाथ आई बड़ी लीड 

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने राजस्थान से आरोपियों के मोबाइल के पार्ट्स बरामद किए हैं. ये मोबाइल पार्ट जली हालत में मिले हैं. बता दें घटना के मास्टरमाइंड कहे जा रहे ललित झा के पास सभी आरोपियों के फोन मौजूद थे. उसने पहले सभी फोन तोड़ दिए, इसके बाद उनमे आग लगा दी थी.

2- 'संविधान में उपमुख्यमंत्री जैसा कोई पद नहीं...', राजस्थान के दोनों डिप्टी सीएम के खिलाफ PIL दायर  

राजस्थान में बीजेपी ने जीत के बाद भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री और दीया कुमारी के साथ प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया है. शुक्रवार को भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के नए सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है, लेकिन दोनों डिप्टी सीएम की शपथ के साथ नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल जयपुर के एक वकील ओम प्रकाश सोलंकी ने दोनों उपमुख्यमंत्रियों के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. 

Advertisement

3- 'घटना के पीछे कौन, क्या मंसूबे... ', संसद में हुई सुरक्षा चूक पर PM मोदी का पहला रिएक्शन 

संसद की सुरक्षा में चूक वाली घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि संसद परिसर में हुई घटना चिंताजनक है और इसकी गहराई में जाना जरूरी है. इसलिए जांच एजेंसियां इस घटना की सख्ती से जांच कर रही है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे विषयों पर वाद-विवाद या प्रतिरोध से सभी को बचना चाहिए.

4- MP: चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस ने जीतू पटवारी को क्यों बनाया प्रदेश अध्यक्ष? ये हैं वजहें 

कांग्रेस आलाकमान ने मध्य प्रदेश में कमल नाथ (Kamal nath) की जगह जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने ये फैसला तब लिया है, जब भाजपा के सीएम के साथ ही डिप्टी सीएम शपथ ले चुके हैं. माना जा रहा है कि भाजपा की तरह कांग्रेस ने जातीय संतुलन साधने की कोशिश की है. कमल नाथ की जगह जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के साथ ही सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.

5- 60 साल की मकान मालकिन से युवक का अफेयर, शादी की बात आई तो हुआ ये अंजाम 

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने अलीगढ़ के युवक को उसकी मकान मालकिन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक के मकान मालकिन के साथ अवैध संबंध थे. जब युवक ने किसी और महिला से सगाई कर ली तो मकान मालिकन नाराज हो गई. मकान मालकिन ने युवक को घर बुलाया. दोनों के बीच बहस हुई. गुस्से में मकान मालकिन ने युवक को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद युवक ने उसकी हत्या कर डाली.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement