scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 अप्रैल 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

रामनवमी के अवसर पर बुधवार को अयोध्या में भगवान श्री रामलला का 'सूर्य तिलक' किया गया. दोपहर को सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ीं. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है.

Advertisement
X
रामलला के सूर्याभिषेक के साक्षी बनते पीएम मोदी
रामलला के सूर्याभिषेक के साक्षी बनते पीएम मोदी

रामनवमी के अवसर पर बुधवार को अयोध्या में भगवान श्री रामलला का 'सूर्य तिलक' किया गया. दोपहर को सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ीं. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. टीएमसी ने इसमें सीएए को रद्द करने और एनआरसी पर रोक लगाने जैसे वादे किए हैं. खबर जम्मू-कश्मीर से भी आई जहां गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उनकी पार्टी ने उन्हें अनंतनाग से उम्मीदवार बनाया था. इधर दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक नई वेबसाइट लॉन्च की है जिसकी थीम 'AAP का राम राज्य' है. बुधवार को मशहूर यूट्यूबर अभ्रदीप साहा का 27 साल की उम्र में निधन हो गया. पढ़िए बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

रामलला के सूर्य तिलक के लिए गर्भगृह में कैसे पहुंची सूरज की रोशनी, जानें पूरी कहानी 

राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री रामलला का 'सूर्य तिलक' किया गया. आज रामनवमी के दिन दोपहर के समय सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ीं. दर्पण व लैंस से जुड़े एक विस्तृत तंत्र द्वारा प्रभु श्री राम लला का सूर्य तिलक संभव हो पाया. अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में नए मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है.

CAA कानून को रद्द करने की बात, UCC को लागू नहीं करने का वादा... ममता बनर्जी की पार्टी का घोषणा पत्र जारी

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. टीएमसी ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया है कि अगर केंद्र में सरकार बनने पर सीसीए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) को रद्द कर देगी. साथ एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) की प्रक्रिया रोक दी जाएगी. तृणमूल कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लागू नहीं करने का वादा किया है. टीएमसी ने लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने से दो दिन पहले अपना घोषणा पत्र जारी किया है. बता दें कि पहले चरण में 19 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में मतदान होगा.

Advertisement

गुलाम नबी आजाद नहीं लड़ेंगे चुनाव, अनंतनाग लोकसभा सीट से नाम वापस लिया

गुलाम नबी आजाद ने ऐलान किया है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे पहले उन्हें उनकी ही पार्टी डीपीएपी (डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी) ने अनंतनाग बारामूला सीट से उम्मीदवार बनाया था, जहां से अब उन्होंने नाम वापस ले लिया है. गुलाम नबी आजाद ने अनंतनाग में पार्टी बैठक में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की. अब इस सीट पर सीधा मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बीच होगा. बीजेपी ने अभी तक यहां अपने पत्ते नहीं खोले हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में कहा कि कश्मीर में बीजेपी कोई जल्दबाजी में नहीं है.

लोकसभा कैंपेन के लिए AAP ने 'रामराज्य' वेबसाइट किया लॉन्च, जानिए क्या है इसकी खासियत

राम नवमी के मौके पर आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक नई वेबसाइट लॉन्च की है. इसकी थीम 'AAP का राम राज्य" पर आधारित है. नई वेबसाइट का मकसद बताते हुए आम आदमी पार्टी नेताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली-पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा रामराज्य से प्रेरित होकर किए जा रहे कामों को अब भारत समेत पूरी दुनिया के लोग देख सकेंगे. पूरी दुनिया को अपने कामों से अवगत कराने के लिए आम आदमी पार्टी ने ‘‘आप का रामराज्य’’ नामक वेबसाइट लॉन्च किया है. रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च इस वेबसाइट के अंदर रामराज्य के सपने को पूरा करने के लिए अरविंद केजरीवाल के 10 सिद्धांत हैं.

Advertisement

मशहूर यूट्यूबर अभ्रदीप साहा का 27 साल की उम्र में निधन, हाल में हुई थी सर्जरी

सोशल मीडिया सेंसेशन और एंग्री रेंटमैन के नाम से मशहूर यूट्यूबर अभ्रदीप साहा का 27 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके परिवार ने बुधवार को यह जानकारी दी. उनके परिवार ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, गहरे दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि आज सुबह 10:18 बजे अभ्रदीप साहा उर्फ एंग्रीरेंटमैन का निधन हो गया. उन्होंने अपनी ईमानदारी, हास्य और अटूट भावना से लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया. उनकी बहुत याद आएगी. परिवार ने पोस्ट में लिखा, हम उनके निधन पर शोक मनाते हैं, आइए हम उस खुशी को याद करें जो उन्होंने हमारे जीवन में लाई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement