अतीक-अशरफ के हत्यारों को जान का खतरा बताया जा रहा है. पुलिस को इनपुट मिला है कि नैनी जेल में इन तीनों (अरुण, लवलेश, सन्नी) पर हमला हो सकता है, ऐसे में उन्हें प्रतापगढ़ की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की शनिवार को हत्या कर दी गई. इस वारदात को तीन शूटर्स ने अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इसके बाद जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की भी सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके लिए सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया जा रहा है. जेलकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. जानिए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1) अतीक-अशरफ के हमलावरों को खतरा! नैनी जेल से प्रतापगढ़ शिफ्ट किए गए तीनों आरोपी
अतीक-अशरफ के हत्यारों को जान का खतरा बताया जा रहा है. पुलिस को इनपुट मिला है कि नैनी जेल में इन तीनों (अरुण, लवलेश, सन्नी) पर हमला हो सकता है, ऐसे में उन्हें प्रतापगढ़ की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या में तीनों हमलावरों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में उनकी हत्या की भी आशंका जताई जा रही है.
2) अतीक-अशरफ मर्डर के बाद बेचैन हुआ बाहुबली मुख्तार अंसारी, बांदा जेल में सुरक्षा बढ़ी, PAC तैनात
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की शनिवार को हत्या कर दी गई. इस वारदात को तीन शूटर्स ने अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इसके बाद जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की भी सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके लिए सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया जा रहा है. जेलकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.
3) गुजरात: आप नेता गोपाल इटालिया गिरफ्तारी के बाद रिहा, केजरीवाल ने बताया BJP की बौखलाहट
पिछले साल सितंबर में इटालिया पर शहर के उमरा पुलिस स्टेशन में गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर मामला दर्ज किया गया था. इटालिया ने कथित तौर पर एक वायरल वीडियो में संघवी को ड्रग्स संघवी और पाटिल को एक्स-बूटलेगर बताया था.
4) 'पति-भाई को मार डाला, मैंने झेला है अतीक का आतंक...', पीड़िता की जुबानी माफिया की क्रूरता की कहानी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वालीं सूरजकली कुशवाहा ने माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के आतंक की कहानी बयां की है. सूरजकली ने कहा कि उन्हें न तो अतीक अहमद की मौत की खुशी है और न ही उसके जिंदा रहने का गम था.
5) अतीक के बेटे ने नैनी जेल में खुद को किया घायल! जानिए वो सच जो प्रशासन ने बताया
नैनी जेल में बंद अतीक के दूसरे नंबर के बेटे के लिए खबरें आई थीं कि वह अपने परिजनों की हत्या और एनकाउंटर के बाद से बौखलाया और परेशान है. सोमवार को उसके द्वारा जेल में हंगामा किए जाने की खबरें भी आईं. जेल प्रशासन ने ऐसी खबरों के खंडन किया है, साथ ही बताया कि मीडिया में चल रही खबरें गलत है, अली ठीक है.