scorecardresearch
 

अतीक के बेटे ने नैनी जेल में खुद को किया घायल! जानिए वो सच जो प्रशासन ने बताया

नैनी जेल में बंद अतीक के दूसरे नंबर के बेटे के लिए खबरें आई थीं कि वह अपने परिजनों की हत्या और एनकाउंटर के बाद से बौखलाया और परेशान है. सोमवार को उसके द्वारा जेल में हंगामा किए जाने की खबरें भी आईं. जेल प्रशासन ने ऐसी खबरों के खंडन किया है, साथ ही बताया कि मीडिया में चल रही खबरें गलत है, अली ठीक है.

Advertisement
X
नैनी जेल में बंद है अतीक अहमद का बेटा अली (फाइल फोटो)
नैनी जेल में बंद है अतीक अहमद का बेटा अली (फाइल फोटो)

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या, साथ ही असद के एनकाउंटर के बाद अतीक का बेटा अली बौखला गया है. अली इस वक्त प्रयागराज की ही नैनी जेल में बंद है. कुछ ऐसी खबरें आईं कि बौखलाहट में अतीक के बेटे ने जेल में हंगामा किया है. वह चीख और चिल्ला रहा है, साथ ही उसने अपना सिर भी फोड़ लिया है. हालांकि प्रशासन ने ऐसी खबरों से इनकार किया है. उन्होंने कहा, नैनी जेल में सब सामान्य है और ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. हालांकि अतीक अशरफ की हत्या के आरोपियों तीनों शूटर्स की जेल सोमवार को बदल दी गई है. अब उन्हें प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है. 

नैनी जेल में बंद है अली

असल में सोमवार को मीडिया में अतीक के बेटे अली द्वारा नैनी जेल में हंगामा किए जाने की खबरें सामने आई थीं. इन खबरों के आने के बाद प्रशासन ने इनका खंडन किया है. प्रयाग प्रशासन ने अपने बयान में कहा कि अतीक के बेटे अली ने खुद को जेल में घायल किया है, ऐसी बात गलत हैं और ऐसा कुछ नहीं हुआ है. बता दें कि माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद नैनी जेल में बंद है.  

तीनों शूटर्स की बदली गई जेल

प्रयागराज की नैनी जेल में माफिया अतीक अहमद का दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद बंद है. उस पर छह मुकदमे दर्ज हैं. वहीं सोमवार को ही अतीक अशरफ की हत्या के आरोपी तीनों शूटर्स के प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है. पहले उन्हें नैनी जेल में ही रखा गया था. अली अहमद के भी नैनी जेल में होने के चलते गैंगवार के खतरे को देखते हुए अतीक अशरफ के तीनों शूटर्स की जेल बदली गई है. उधर, इससे पहले जेल सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि अली अपने भाई असद के एनकाउंटर के बाद से ही बौखलाया और परेशान था. पिछले तीन रातों से वह सोया भी नहीं है. वह खाना भी नहीं खा रहा है. 

Advertisement

बढ़ाई गई प्रतापगढ़ जेल की सुरक्षा

उधर, प्रतापगढ़ जेल में सुरक्षा बढ़ाई गई है. अतीक और अशरफ पर गोली चलाने वाले तीनों शूटर्स को नैनी जेल से दोपहर 12 बजे प्रतापगढ़ के लिए रवाना किया गया. तीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतापगढ़ जेल लाया गया. तीनों शूटरों को दोपहर 1.30 बजे प्रतापगढ़ लाया गया है. प्रयाग प्रशासन ने मीडिया के एक वर्ग द्वारा चलायी गयी इन खबरों का खंडन किया कि अतीक के पुत्र ने नैनी जेल में स्वयं को घायल कर लिया. 


 

Advertisement
Advertisement