scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 अक्टूबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 16 अक्टूबर 2023 की खबरें और समाचार: इजरायल-हमास जंग में लगातार इजरायल को समर्थन दे रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अगर इजरायल गाजा पर कब्जा करना चाहता है तो यह बड़ी गलती होगी. वहीं, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति से बात कर कहा कि हमास फिलिस्तीनियों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है.

Advertisement
X
जो बाइडेन/बेंजामिन नेतन्याहू (File Photo)
जो बाइडेन/बेंजामिन नेतन्याहू (File Photo)

इजरायल-हमास जंग में लगातार इजरायल को समर्थन दे रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अगर इजरायल गाजा पर कब्जा करना चाहता है तो यह बड़ी गलती होगी. वहीं, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति से बात कर कहा कि हमास फिलिस्तीनियों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. 'ये बड़ी गलती होगी', पहले सपोर्ट करने के बाद अब इजरायल को क्यों वार्निंग दे रहे हैं बाइडेन?

हमास से युद्ध में अमेरिका इजरायल का खुलकर समर्थन कर रहा है. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कर दिया है कि वे गाजा पट्टी में इजरायल के कब्जे का समर्थन नहीं करते. उन्होंने कहा कि अगर इजरायल गाजा पर कब्जा करता है, तो यह एक बड़ी गलती होगी. हालांकि, बाइडेन ने कहा कि वे चाहते हैं कि हमास का पूरी तरह से खात्मा हो, क्योंकि हमास सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता.

2. 'फिलिस्तीनियों का प्रतिनिधित्व नहीं करता हमास', वेनेजुएला के राष्ट्रपति से फोन पर बोले महमूद अब्बास

इजरायल और फिलिस्तीन के आर्म्स ग्रुप हमास के बीच जंग जारी है. इजरायल की सेना गाजा पट्टी में दाखिल होने की तैयारी कर रही है. रविवार को बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को ध्वस्त करने की कसम खाई. उन्होंने कहा कि हमास ने हम पर हमले किए और सोचा कि हम टूट जाएंगे, लेकिन हम हमास को पूरी तरह खत्म कर देंगे. इस बीच फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति से बात की है.

Advertisement

3. जिस म्यूजिक फेस्टिवल में हमास ने किया खूनी खेल, इजरायल के उस आखिरी गांव तक पहुंचा आजतक

इजरायल पर फिलिस्तीन के आर्म्स ग्रुप हमास ने बीते शनिवार को ग्लाइडर के जरिए हवाई मार्ग से हमला किया था. आजतक इजरायल के उस आखिरी गांव तक पहुंच गया. बीयर शीवा इलाके में रिम नाम के इस गांव को हिब्रू भाषा में किबुत्ज कहा जाता है यानी वह कस्बा जहां बहुत कम आबादी रहती है.

4. भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहता है कनाडा! जस्टिन ट्रूडो ने दीं नवरात्रि की शुभकामनाएं

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के बीच तनाव है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो लगातार निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बता रहे हैं. इस बीच भारत ने कनाडा के करीब 40 राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए भी कहा था, जिसके बाद ट्रूडो के तेवर कुछ नरम पड़े और अब उन्होंने भारत के साथ कूटनीतिक गतिरोध के बीच नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी हैं.

5. लखनऊ में 90 साल की बुजुर्ग महिला की घर में गला काटकर हत्या, चार बेटे थे लेकिन रहती थीं अकेली

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 90 साल की बुजुर्ग महिला शैल कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर की है. जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला की जब हत्या हुई तो वह घर में अकेली थी. इस वारदात को एक या उससे ज्यादा बदमाशों ने अंजाम दिया है, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस महिला का कौन दुश्मन हो सकता है. साथ ही किस मकसद से महिला की हत्या की गई है, इसकी भी जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement