scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 मई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज (16 मई) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. ASG राजू ने कहा कि केजरीवाल ने झूठे बहाने से समन से परहेज किया. यह एक आरोपी होने का संकेत है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज (16 मई) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. ASG राजू ने कहा कि केजरीवाल ने झूठे बहाने से समन से परहेज किया. यह एक आरोपी होने का संकेत है. वहीं AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में प्रियंका गांधी ने कहा कि किसी भी महिला के साथ कोई अत्याचार होगा तो मैं तो महिला के पक्ष में ही बोलूंगी. मैं महिला के पक्ष में ही खड़ी रहूंगी. सीतापुर के रामपुर मथुरा में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक अनुराग सिंह के भाई अजीत सिंह ने अंजाम दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भारत सरकार को असम डिटेंशन सेंटर में बंद 17 विदेशियों को रिहा करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ कोई अपराध नहीं दर्ज है. खालिस्तानी संगठनों से निपटने में अहम रोल अदा करने वाले पूर्व भारतीय अधिकारियों पर खालिस्तानी संगठनों से बढ़ते खतरों को देखते हुए सरकार ने इन अधिकारियों की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. पढ़िए गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

'केजरीवाल बहाने बनाकर समन पर नहीं हुए पेश, ये आरोपी होने का संकेत...', सुप्रीम कोर्ट में बोली ED

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज (16 मई) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 100 करोड़ रुपए में से ईडी ने केवल 2 धनराशियों का ही हिसाब दिया है. इस पर जस्टिस संजीव खन्ना ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू से पूछा कि क्या आपने इस धनराशि को घटाकर 45 करोड़ तो नहीं कर दिया है? इस पर एएसजी राजू ने जवाब दिया कि नहीं, हमने कहा था कि 45 करोड़ रुपए का पता लगा लिया गया है.

'मैं साथ खड़ी हूं, अगर स्वाति मालीवाल चाहें तो...', बदसलूकी मामले पर बोलीं प्रियंका गांधी

Advertisement

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में कथित मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस संबंध में जब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने ज्यादा देखा नहीं है क्योंकि मैं अभी यूपी में हूं. किसी भी महिला के साथ कोई अत्याचार होगा तो मैं तो महिला के पक्ष में ही बोलूंगी. मैं महिला के पक्ष में ही खड़ी रहूंगी. बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर कैसे बोल सकते है? बीजेपी ने हाथरस पर कुछ नहीं किया. उन्नाव के केस में कुछ नहीं किया. बीजेपी ने हमारी महिला पहलवान के मुद्दे पर कुछ नहीं किया.

भाई ही निकला हत्यारा, पिता के तमंचे से मचाया कत्लेआम... सीतापुर में 6 लोगों के मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा

सीतापुर के रामपुर मथुरा में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक अनुराग सिंह के भाई अजीत सिंह ने अंजाम दिया था. पांच दिन की तफ्तीश के बाद पुलिस ने अजीत को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि हत्यारोपी अजीत सिंह ने अपने पिता के ही अवैध तमंचे से ही इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था.

Advertisement

'असम हिरासत केंद्र में बंद 17 विदेशी रिहा किए जाएं', केंद्र सरकार को SC ने कहा

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को भारत सरकार को असम डिटेंशन सेंटर में बंद 17 विदेशियों को रिहा करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ कोई अपराध नहीं दर्ज है. जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण द्वारा पेश की गई एक रिपोर्ट पर गौर किया, जिसमें कहा गया था कि असम डिटेंशन सेंटर में 17 विदेशी बंद हैं.

पूर्व रॉ और NIA प्रमुख को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा, खालिस्तानी खतरों के बीच केंद्र ने लिया फैसला

खालिस्तानी संगठनों से निपटने में अहम रोल अदा करने वाले पूर्व भारतीय अधिकारियों पर खालिस्तानी संगठनों से बढ़ते खतरों को देखते हुए सरकार ने इन अधिकारियों की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी को पता चला था कि कुछ अधिकारियों पर खालिस्तानी समूहों से खतरा मंडरा रहा है. बढ़ते खतरों को देखते हुए पूर्व रॉ प्रमुख सामंत गोयल और पूर्व एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. अब इन दो पूर्व शीर्ष अधिकारियों को सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान कर रही है जो कुछ सप्ताह पहले सेवानिवृत्त हुए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement