scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 अप्रैल 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 16 अप्रैल, 2024 की खबरें और समाचार: फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गुजरात के भुज से गिरफ्तार किए गए हैं. बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी एक और लिस्ट जारी की है. एक पाकिस्तानी अफसर ने सरबजीत के हत्यारे को लेकर बड़ा दावा किया है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस के लिए ये बड़ी कामयाबी है. बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए जौनपुर से जेल में बंद बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को टिकट दिया है. पाकिस्तान के एक पुलिस अफसर ने दावा किया है कि सरबजीत का हत्यारा सरफराज जिसे गोली मार दी थी वह अभी जिंदा और गंभीर रूप से घायल है. इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ऐतिहासिक मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने हैं. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

सलमान के घर फायरिंग के 36 घंटे में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी, मुंबई टू भूज पुलिस के एक्शन की Inside Story
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने भुज से गिरफ्तार कर लिया है. आज किसी भी वक्त दोनों आरोपियों को मुंबई ले जाया जा सकता है. दोनों आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों आरोपियों का नाम सागर पाल है और विक्की साहब गुप्ता है. शुरूआती पूछताछ में जो सामने आया है उसके मुताबिक सागर ने सलमान के घर पर फायरिंग की.

बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी को मायावती ने जौनपुर सीट से उतारा, BSP की एक और लिस्ट जारी
बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें जौनपुर से जेल में बंद बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा मायावती ने मैनपुरी में भी अपना प्रत्याशी बदल दिया है.बीएसपी ने इस लिस्ट में 11 प्रत्याशियों की घोषणा की है, जिसमें बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदराज वर्मा, फर्रूखाबाद से क्रांति पांडेय, बांदा से मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन, बलिया से लल्लन सिंह यादव, जौनपुर से श्रीकला रेड्डी (पत्नी- धनंजय सिंह), गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह और वाराणसी से अतहर जमाल लारी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

Advertisement

'जिंदा है सरबजीत का हत्यारा सरफराज', पाकिस्तान के सीनियर पुलिस अफसर का दावा, पाकिस्तानी मंत्री ने भारत पर मढ़े आरोप, कहा- 'पैटर्न सेम है...'
पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज तांबा की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है. पाकिस्तान के सीनियर पुलिस अफसर ने दावा किया है कि सरफराज अभी भी जिंदा है और गंभीर रूप से घायल है. वहीं, पाकिस्तान सरकार में मंत्री ने भारत पर आरोप मढ़े हैं.बता दें कि पाकिस्तान की जेल में बंद भारत के रहने वाले सरबजीत सिंह की साल 2013 में हत्या कर दी गई थी.पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में हाफिज सईद के करीबी अमीर सरफराज तांबा ने पॉलीथीन से गला घोंटकर और पीट-पीटकर सरबजीत को मौत के घाट उतार दिया था.

दिल्ली शराब घोटाले में 17वीं गिरफ्तारी, ED ने चरणप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार
 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के शराब घोटाले मामले में चरणप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है. ये इस मामले में 17वीं गिरफ्तारी है. ईडी ने चरणप्रीत पर 2022 गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए धन मुहैया कराने का आरोप लगाया है. वहीं, AAP का कहना है कि ईडी की जांच राजनीति से प्रेरित है और उसे अभी तक इस मामले में एक भी रुपया नहीं मिला है.

Advertisement

क्रिकेट इतिहास की सबसे बुरी धुलाई... 4 गेंदबाजों ने मिलकर लुटा दिए 235 रन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया. मैच में हैदराबाद टीम ने 287 रनों का ऐतिहासिक स्कोर बनाकर आरसीबी टीम को उसके घरेलू मैदान पर ही बुरी तरह शिकस्त दी.यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा है. मगर इसी के साथ इस मैच में आरसीबी के 4 गेंदबाजों ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यह चारों गेंदबाज विजयकुमार वैशाक, रीस टॉपली, लोकी फर्ग्यूसन और यश दयाल हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement