कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम मामले में आए हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी है. उन्होंने सजा और दोषसिद्धि पर रोक लागने की मांग की है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने चाचा शरद पवार से मुलाकात के बाद शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि वो अपनी चाची से मिलने गए थे. वहां शरद पवार और सुप्रिया सुले भी मिले. CUET UG Result 2023 @nta.ac.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रविवार 15 जुलाई 2023 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है.
राहुल गांधी ने 'मोदी सरनेम' मामले में आए HC के आदेश को SC में दी चुनौती, सजा पर रोक लगाने की मांग की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम मामले में आए हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी है. उन्होंने सजा और दोषसिद्धि पर रोक लागने की मांग की है. हाई कोर्ट ने इस महीने की पहले हफ्ते में राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था.
'कल चाची से मिलने गया था, चाचा ने लेटर दिया है', शरद पवार से मुलाकात पर पहली बार बोले अजित
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने चाचा शरद पवार से मुलाकात के बाद शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि वो अपनी चाची से मिलने गए थे. वहां शरद पवार और सुप्रिया सुले भी मिले. अजित ने चाचा को अपना प्रेरणास्रोत भी बताया और उनकी तस्वीर इस्तेमाल करने की बात भी स्वीकारी. उन्होंने यह भी बताया कि शरद पवार ने उन्हें शिक्षा विभाग से संबंधित मसले का एक पत्र भी दिया है. शनिवार को नासिक में अजित पवार पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
CUET UG Result 2023 Declared: जारी हुआ 11 लाख से ज्यादा छात्रों का सीयूईटी यूजी रिजल्ट, ऐसे करें चेक
CUET UG Result 2023 @nta.ac.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रविवार 15 जुलाई 2023 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. यूजीसी अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने छात्रों को आगे के लिए शुभकामनाएं दी हैं. जो छात्र इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा में बैठे थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और ntaresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.
UCC पर बीजेपी का एक-एक करके साथ छोड़ रहे सहयोगी दल, अब PMK ने कहा- राष्ट्रीय एकता के खिलाफ है कानून
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने की बात करने वाली बीजेपी अब इस मामले में अकेले पड़ती नजर आ रही है. यूसीसी को लेकर देश में हो रहे विरोध में बीजेपी के सहयोगी दल भी शामिल होते जा रहे हैं. इन दलों में अब तमिलनाडु में बीजेपी की गठबंधन सहयोगी पीएमके भी शामिल हो गई है. पीएमके का कहना है कि यूसीसी राष्ट्रीय एकता और विकास के खिलाफ है. पीएमके अध्यक्ष डॉ. अंबुमणि रामदास ने 22वें कानून आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया है कि उनकी पार्टी यूसीसी का विरोध क्यों कर रही है.
Chandrayaan-3 की पहली कक्षा बदली गई, अब धरती से 42 हजार KM की दूरी पर लगा रहा चक्कर
ISRO ने चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की पहली ऑर्बिट मैन्यूवरिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. यानी उसकी पहली कक्षा बदल दी गई है. अब वह 42 हजार से ज्यादा की कक्षा में पृथ्वी के चारों तरफ अंडाकार चक्कर लगा रहा है. फिलहाल इसरो वैज्ञानिक इसकी कक्षा से संबंधित डेटा का एनालिसिस कर रहे हैं.