अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट और उत्तर प्रदेश के कई जिलों के जिलाधिकारियों (DM) को एक धमकी भरा ईमेल मिला है. यह मेल सोमवार रात को भेजा गया, जिसमें राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी दी गई थी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के वॉइस सैंपल लेने की तैयारी में है. पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा की जांच में चौंकाना वाला खुलासा हुआ है. जांच एजेंसी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को बताया कि बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा की शुरुआती जांच में बांग्लादेशी बदमाशों की संलिप्तता सामने आई है. कक्षाओं को गोबर से लीपने की घटना से आक्रोशित छात्रों के साथ दिल्ली विश्व विद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष रौनक खत्री मंगलवार को प्रिंसिपल के ऑफिस पहुंचे. वहीं, सऊदी हज मंत्रालय ने एक बार फिर भारत के निजी हज यात्रियों के लिए हज पोर्टल (नुसुक पोर्टल) खोलने पर सहमति व्यक्त की है. हालांकि, ये मीना में मौजूदा स्थान की उपलब्धता के आधार पर 10,000 तीर्थयात्रियों के लिए ही खोला जाएगा. पढ़ें मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट और उत्तर प्रदेश के कई जिलों के जिलाधिकारियों (DM) को एक धमकी भरा ईमेल मिला है. यह मेल सोमवार रात को भेजा गया, जिसमें राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी दी गई थी. मेल में लिखा गया था, 'बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा.' जिससे साफ है कि किसी बड़ी साजिश की धमकी दी गई है. राम मंदिर ट्रस्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के वॉइस सैंपल लेने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार, एजेंसी जल्द ही कोर्ट में इसके लिए अनुमति मांग सकती है. इतना ही नहीं, वॉइस सैंपल का वैज्ञानिक परीक्षण (साइंटिफिक टेस्ट) भी कराया जा सकता है ताकि यह पुष्टि की जा सके कि जो कॉल रिकॉर्डिंग जांच एजेंसी के हाथ लगी है, उसमें राणा की ही आवाज है.
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा की जांच में चौंकाना वाला खुलासा हुआ है. जांच एजेंसी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को बताया कि बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा की शुरुआती जांच में बांग्लादेशी बदमाशों की संलिप्तता सामने आई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस हिंसा के सिलेसिले में अब तक कुल 210 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और मुर्शिदाबाद में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है.
दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रत्यूष वत्सला का एक वीडियो 14 अप्रैल को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में वो कॉलेज की कक्षाओं की दीवारों पर गोबर का लेप लगा रही हैं. वीडियो वायरल होते ही प्राचार्य ने साफ किया कि यह कार्य एक डीन मेंबर द्वारा शुरू की गई शोध परियोजना का हिस्सा है. कक्षाओं को गोबर से लीपने की घटना से आक्रोशित छात्रों के साथ दिल्ली विश्व विद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष रौनक खत्री मंगलवार को प्रिंसिपल के ऑफिस पहुंचे.
5. Haj Controversy 2025: सऊदी अरब ने भारतीय हज यात्रियों के लिए फिर खोला हज पोर्टल, जानें पूरा मामला
सऊदी हज मंत्रालय ने एक बार फिर भारत के निजी हज यात्रियों के लिए हज पोर्टल (नुसुक पोर्टल) खोलने पर सहमति व्यक्त की है. हालांकि ये मीना में मौजूदा स्थान की उपलब्धता के आधार पर 10,000 तीर्थयात्रियों के लिए ही खोला जाएगा. बता दें कि खबर आई थी कि सऊदी अरब ने भारत के निजी हज कोटे में 80 फीसदी की कटौती की है.