सऊदी हज मंत्रालय ने एक बार फिर भारत के निजी हज यात्रियों के लिए हज पोर्टल (नुसुक पोर्टल) खोलने पर सहमति व्यक्त की है. हालांकि ये मीना में मौजूदा स्थान की उपलब्धता के आधार पर 10,000 तीर्थयात्रियों के लिए ही खोला जाएगा. बता दें कि खबर आई थी कि सऊदी अरब ने भारत के निजी हज कोटे में 80 फीसदी की कटौती की है.
हज यात्रियों की संख्या में इजाफा
जिसके बाद पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती समेत कुछ नेताओं ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और विदेश मंत्रालय से आग्रह किया कि वो इस मामले को सऊदी सरकार के सामने उठाए ताकि इस समस्या का समाधान निकल सके. अब अल्पसंख्यक मंत्रालय ने एक्स पर कुछ पोस्ट के ज़रिए इस मामले पर अपना पक्ष रखा है और लिखा- भारत सरकार भारतीय मुसलमानों के लिए वार्षिक हज यात्रा को उच्च प्राथमिकता देती है. इसके प्रयासों के परिणामस्वरूप, भारत से जाने वाले हज यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है.
हज कमेटी ने पूरे किए सभी इंतजाम
भारत से जाने वाले हज यात्रियों की संख्या 2014 में 136,020 थी, जो धीरे-धीरे बढ़कर 2025 में 175,025 हो गई. ये कोटा हज के समय के करीब सऊदी अधिकारियों द्वारा दिया जाता है. अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय (MoMA) भारत की हज कमेटी के माध्यम से भारत को आवंटित कोटे के बड़े हिस्से की व्यवस्था करता है, जो इस साल 122,518 है. यानी हज कमेटी द्वारा इस साल 122,518 हज यात्री हज के लिए रवाना होंगे. हज कमेटी द्वारा फ्लाइट, परिवहन, मीना में टेंट, आवास और अतिरिक्त सेवाओं सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सऊदी आवश्यकताओं के अनुसार दी गई समय सीमा के भीतर पूरी कर ली गई हैं.
तय समय सीमा में काम पूरा नहीं कर पाए निजी टूर ऑपरेटर
बचा हुआ कोटा निजी टूर ऑपरेटरों को दिया जाता है. सऊदी दिशा-निर्देशों में बदलाव के कारण, इस साल MoMA द्वारा 800 से अधिक निजी टूर ऑपरेटरों को 26 कानूनी संस्थाओं को शामिल किया गया, जिन्हें संयुक्त हज समूह संचालक (CHGO) कहा जाता है. कानूनी चुनौतियों का समाधान करते हुए, MoMA द्वारा इन 26 CHGO को हज कोटा का आवंटन काफी पहले ही कर दिया गया था. हालाँकि, रिमाइंडर के बावजूद ये सऊदी अधिकारियों द्वारा निर्धारित समय सीमा का पालन करने में विफल रहे और जरूरी शर्तों को पूरा नहीं कर पाए, जिसमें मीना शिविर, हज यात्रियों के आवास और परिवहन शामिल हैं.
सऊदी हज मंत्रालय ने जाहिर कीं अपनी चिंताएं
भारत सरकार इस मामले पर मंत्री स्तर सहित संबंधित सऊदी प्राधिकारियों के साथ लगातार बातचीत कर रही है. इस पर सऊदी हज मंत्रालय ने हज यात्रियों की सुरक्षा के लिए अपनी चिंताओं को जाहिर किया है. उनका कहना है कि देरी के चलते मीना में तय किया गया स्थान अब भर गया है. बता दें कि सख्त गर्मी में मीना में हज की एक खास रस्म अदा की जाती है. यहां सीमित स्थान होता है, जो अब भर चुका है. सऊदी अधिकारियों ने आगे बताया कि वे इस साल किसी भी देश के लिए समयसीमा नहीं बढ़ा रहे हैं.
10,000 तीर्थयात्रियों के लिए फिर खुला हज पोर्टल
हालांकि सरकार के हस्तक्षेप के कारण, सऊदी हज मंत्रालय ने मीना में वर्तमान स्थान की उपलब्धता के आधार पर 10,000 तीर्थयात्रियों के संबंध में अपना काम पूरा करने के लिए सभी सीएचजीओ के लिए हज पोर्टल (नुसुक पोर्टल) को फिर से खोलने पर सहमति व्यक्त की है. मंत्रालय ने सीएचजीओ को तत्काल ऐसा करने के निर्देश जारी किए हैं.
सख्त गर्मी में मीना में टेंट में बितानी होती है रात
बता दें कि हज का एक चरण है, जिसमें मीना में रात बितानी होती है, यहां हज यात्रियों के लिए टेंट लगाए जाते हैं. ये काम हज कमेटी या निजी टूर ऑपरेटरों द्वारा हज यात्रियों की संख्या के आधार पर किया जाता है. भारत से हज के लिए पहली फ्लाइट 29 अप्रैल को रवाना होने वाली है और मीना में हज यात्रियों के लिए सारे इंतजाम कर दिए गए हैं. अब कम समय के चलते कोई भी फेरबदल करना हज यात्रियों के लिए किए गए इंतजाम और सुरक्षा पर असर डाल सकता है.