खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्ष में चूक के बाद 50 नए अफसरों और जवानों की नियुक्ति की जा रही है. जेएनयू कैंपस के आसपास भगवा झंडे लगाए जाने का मामला सामने आया है. खरगोन में आज कर्फ्यू से दो घंटे की छूट देने का ऐलान किया है. 10 से 12 बजे तक कर्फ्यू में छूट मिलेगी. इसी बीच मुस्लिमों ने आज रोजे में जुमे की नमाज घर से पढ़ने का ऐलान किया है. जानिए शुक्रवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.
3 इंस्पेक्टर, 11 SI, 20 ASI... चूक के बाद CM नीतीश की सुरक्षा की गई 'अभेद्य'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में लगातार दो बार हुई बड़ी चूक के बाद अब उनके सुरक्षा के घेरे को अवैध बनाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने वाली स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप को और ज्यादा मजबूत करने के लिए 50 नए अफसरों और जवानों की नियुक्ति की जा रही है. स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप में शामिल होने वाले नए अधिकारी और जवानों का चयन स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा किया गया है. स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप में जो नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है उनमें तीन इंस्पेक्टर रैंक के, 11 एसआई रैंक के और 20 एएसआई रैंक के अधिकारी शामिल है.
दिल्लीः हिंदू सेना ने JNU के गेट पर लगाए झंडे, पोस्टर पर लिखा भगवा जेएनयू
बीते कुछ दिनों से JNU विवादों में बना हुआ है. हाल ही में दो छात्र संगठनों में हुई हिंसक झड़प के बाद अब एक नया मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जेएनयू कैंपस के आसपास भगवा झंडे लगाए जाने का मामला सामने आया है. बता दें कि भगवा झंडे हिंदू सेना की ओर से लगाए गए हैं. इसके साथ ही कुछ पोस्टर भी लगाए गए हैं. इन पोस्टर पर भगवा जेएनयू लिखा गया है. जेएनयू कैंपस के आसपास भी पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर पर भगवा जेएनयू लिखा गया है. बता दें कि ये घटना तब हुई है जब हाल ही में जेएनयू में दो छात्र संगठनों में हिंसक झड़प हुई थी.
MP: खरगोन में कर्फ्यू से दो घंटे की छूट, मुस्लिम संगठनों ने किया घर से ही नमाज पढ़ने का ऐलान
खरगोन में आज कर्फ्यू से दो घंटे की छूट देने का ऐलान किया है. 10 से 12 बजे तक कर्फ्यू में छूट मिलेगी. यह छूट महिला-पुरुष दोनों के लिए रहेगी. अभी तक कर्फ्यू में छूट के दौरान सिर्फ महिलाओं को बाहर निकलने की इजाजत थी. इसी बीच मुस्लिमों ने आज रोजे में जुमे की नमाज घर से पढ़ने का ऐलान किया है. दरअसल, खरगोन में रामनवमी के दिन हिंसा फैली थी. यहां रामनवमी के जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था. इसके बाद शहर में हिंसा फैल गई थी. यहां रविवार शाम से कर्फ्यू लागू है. अभी तक सिर्फ महिलाओं को जरूरी सामान लेने के लिए बाहर आने की छूट थी. लेकिन अब प्रशासन ने शुक्रवार को कर्फ्यू में 2 घंटे के लिए छूट देने का फैसला किया है.
महंगाई ने निकाला आम आदमी का 'तेल', PNG-CNG-Petrol-Diesel ने इतना बढ़ाया बोझ
कुछ साल पहले 'पीपली लाइव' फिल्म का एक गाना 'महंगाई डायन खाए जात है' काफी मशहूर हुआ था. बीते कुछ दिनों में ना सिर्फ Petrol-Diesel बल्कि PNG-CNG से लेकर नींबू तक ने आम आदमी का 'तेल' निकाल कर रख दिया है. इन सभी की महंगाई ने आम लोगों की जेब का बोझ बहुत बढ़ा दिया है. उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ने शुरू हुए. कभी 80 पैसे, कभी 50 पैसे करके अब तक इनके दाम में करीब-करीब 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं.
Russia-Ukraine War: काला सागर में जलता रूसी युद्धपोत Moskva बनेगा विश्व युद्ध की वजह?
रूस-यूक्रेन के 50वें दिन रूस का पराक्रमी जंगी युद्धपोत तबाह हो गया है. रूस का ये युद्धपोत काला सागर से यूक्रेन की जमीन पर मिसाइलों की बारिश कर रहा था. यूक्रेन का दावा है कि उसने नेप्चून मिसाइल का इस्तेमाल करके इस युद्धपोत को आग के शोले में बदल दिया. लेकिन रूस का दावा है कि किलर मिसाइलों से लैस इस युद्धपोत के गोला-बारूद में आग लग जाने की वजह से इसमें धमाका हुआ है और समय रहते उसने अपने सभी नौसैनिकों को युद्धपोत से निकाल लिया. बता दें कि मोस्कवा युद्धपोत समंदर से हमला करके रूस को जंग में बढ़त दिलाने का काम कर रहा था.